Mon. Dec 23rd, 2024
    सुरभि चंदना ने किया अपने रिलेशनशिप स्टेटस का खुलासा, जानिए डिटेल्स

    टीवी इंडस्ट्री की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में से एक सुरभि चंदना को न केवल उनके अभिनय के लिए सराहा जाता है, बल्कि फैंस उनकी अदाओं के भी कायल है। अभिनेत्री की फैन फोल्लोविंग काफी लम्बी है जिसमे से अधिकांश लोग ये जानना चाहते हैं कि क्या अभिनेत्री किसी को डेट कर रही हैं या सिंगल है। लेकिन आखिरकार, सुरभि ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से इस बड़े राज़ पर से भी पर्दा उठा ही दिया।

    अभिनेत्री पिछली रात अपनी दोस्त की वेडिंग कॉकटेल पार्टी पहुंची थी जहाँ उन्होंने अपनी दोस्त के साथ इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो डाला जिसमे वह अपनी दोस्त नैना के लिए गाना गए रही है। वीडियो में सभी का ध्यान उस स्टीकर की और गया जो सुरभि की तरफ था। स्टीकर पर लिखा था-“सिंगल आल द वे’ जिससे अभिनेत्री ने खुलासा किया कि वह सिंगल हैं।

    surbhi single

    करियर की बात की जाये तो, उन्हें शो ‘क़ुबूल है’ में हया के किरदार के लिए जाना जाता है। और अपने आखिरी शो ‘इश्कबाज़’ में अनिका का किरदार निभाने के बाद, उनकी लोकप्रियता में और चार चाँद लग गए। खबरों के अनुसार, वह जल्द टीवी शो ‘संजीवनी 2’ में दिखाई देने वाली हैं। ये शो 2002 में आये शो ‘संजीवनी: ए मेडिकल बून’ का रीमेक है जिसका सीक्वल 2007 में ‘दिल मिल गए’ के साथ आया।

    ऐसी भी अटकलें लगाई जा रही थी कि अभिनेत्री जल्द एकता कपूर के शो ‘नागिन 4’ में भी नज़र आएगी, हालांकि न अभिनेत्री की तरफ से और न ही मेकर्स की तरफ से इस बात की कोई पुष्टि हुई है। ज्यादा लोग नहीं जानते हैं कि वह बिज़ एशिया द्वारा 2017 की टीवी व्यक्तित्व सूची में 7 वें स्थान पर थीं। और पिछले साल, वह ईस्टर्न आई की सबसे सेक्सी एशियाई महिला सूची में भी 16 वें स्थान पर आई थी।

    surbhi

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *