Tue. Jan 21st, 2025
    सुरभि चंदना, नकुल मेहता, विकास गुप्ता समेत अन्य सितारें पहुंचे 'अलादीन' की स्क्रीनिंग पर

    हॉलीवुड फैनटसी फिल्म ‘अलादीन‘ जल्द इस शुक्रवार को रिलीज़ होने वाली है। हाल ही में, मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गयी थी जिसमे टीवी इंडस्ट्री के कई नामचीन हस्तियाँ नज़र आई। डिज्नी फिल्म को देखने के लिए सुरभि चंदना, विकास गुप्ता, नकुल मेहता, कीथ सिकेरा समेत कई लोग नज़र आये।

    इश्कबाज़ फेम नकुल मेहता अपनी पत्नी और गायिका जानकी पारेख के साथ स्क्रीनिंग पर पहुंचे थे। नकुल ब्लैक एंड वाइट टी में बहुत कूल लग रहे थे जबकि उनकी पत्नी जानकी ने पिंक टॉप और डेनिम जीन्स पहना था। ये जोड़ी सोशल मीडिया पर बहुत मशहूर हैं।

    देखिये इनकी तसवीरें-

    JANKI-NAKUL

    नकुल की ऑनस्क्रीन पत्नी यानि सुरभि चंदना भी स्क्रीनिंग पर नज़र आई। वह विकास गुप्ता के साथ एक समारोह में पहुंची थी। सुरभि ने ब्लैक टॉप और डेनिम के साथ हलके शेड के जूते पहने थे। वही दूसरी तरफ, विकास ने ब्लैक टी के ऊपर रेड शर्ट और ब्लैक लोअर पहना था। उनके रेड जूते उनके लुक को पूरा कर रहे थे।

    देखिये दोनों की तसवीरें-

    SURBHI-VIKAS

    कीथ सिकेरा को फिल्म की स्क्रीनिंग पर अपनी पत्नी रोशेल राव के साथ देखा गया। जहां कीथ ने एक जोड़ी डेनिम्स के साथ नीले रंग की चेक शर्ट पहनने का फैसला किया, वहीं रोशेल ने मल्टी रंग की स्कर्ट के साथ हरे रंग का टॉप पहना।

    नीचे उनकी तस्वीरें देखें:

    ROCHELLE-KEITH

    विल स्मिथ, मेना मसूद और नाओमी स्कॉट द्वारा अभिनीत फिल्म ‘अलादीन’ एक म्यूजिकल फैनटसी है जो लोकगीत ‘वन थाउज़ेंड और वन नाइट्स’ पर आधारित है। गाइ रिची द्वारा निर्देशित फिल्म में प्रसिद्ध जीनी के रूप में विल, अलादीन के रूप में मेना और राजकुमारी जैस्मिन के रूप में नाओमी नज़र आएँगी।

    https://youtu.be/foyufD52aog

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *