भाजपा के प्रवक्ता, लीडर और स्वयं घोषित भ्रष्टाचार के योद्धा सुब्रमण्यम स्वामी ने जीडीपी मे गिरावट आने के बाद और देश के अर्थव्यवस्था मे आई गिरावट के बाद इसमें उछाल लाने के लिए मोदी सरकार को कुछ उपाय दिए है। सुबह स्वामी ने ट्वीट किया कि अगर अभी अर्थव्यवस्था की नीतियों मे 6 कदम उठाये जाये तो जीडीपी मार्च 2018 तक 9% तक बढ़ सकती है।
Be clear in your mind: PTs. If present economic policies modified by six clear new steps then by March 2018 we can be on a 9% growth rate
— Subramanian Swamy (@Swamy39) September 22, 2017
सुब्रमण्यम स्वामी अपने बयानों को लेकर फिर चर्चा मे आ गये है उन्होंने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था घुमाव ले रही है, जिसमे अगर सही प्रयास नहीं किये गए तो, अर्थव्यवस्था नष्ट हो जाएगी। स्वामी ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए 6 कदम है जिसके द्वारा भारत की जीडीपी को 5.7% से 9% केवल 9 महीनो मे ले जाया जा सकता है।
हारवर्ड से अर्थशास्त्र की पढाई करके आये स्वामी ने कुछ समय पहले एक साक्षात्कार मे भारतीय अर्थव्यवस्था को पुनर्जन्म देने के विचार प्रकट किये थे। उन्होंने आगे कहा था कि उन्होंने पीएम को 16 पन्नो का पत्र लिखकर अर्थव्यवस्था के धीमे होने को लेकर उन्हें चेताया था। और अर्थव्यवस्था को पुनः सुचारु करने के लिए विचार प्रकट किये थे।
इससे पहले स्वामी ने इनकम टैक्स को पुरीओ तरह खत्म करने की बात कही थी और साथ ही उन्होंने पूर्व गवर्नर रघुराम राजन को बैंको की ब्याज दर को लेकर उन्हें बर्खास्त करने की मांग की थी।
स्वामी नोटबंदी पर खुद की सरकार की ही आलोचना कर चुके है, उन्होंने नोटबंदी पर कहा था कि नोटबंदी का आईडिया बहुत अच्छा था परन्तु उसे लागु ढंग से नहीं किया गया। आगे स्वामी ने कहा नोटबंदी को सफल करने के लिए 100 रूपये के 6 गुना नोट चाहिए थे। पहले स्वामी ज्यादा नोट छापने के बात की पैरवी भी कर चुके है।