Fri. Apr 26th, 2024
    नरेंद्र मोदी गुजरात

    प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी मे दो दिवसीय दौरे पर है। इस दौरे पर वे 20 से ज्यादा परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इस सब के बाद वे जनसभा को भी सम्बोद्धित करेंगे। नवरात्री के पर्व पर शहर के दुर्गा माता मंदिर मे विशेष पूजा का कार्यक्रम रखा गया है।

    इनसब कार्यो के अलावा पीएम मोदी अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओ के साथ विशेष बैठक करेंगे। पीएम मोदी यूपी मे सरकार बनने के बाद पहली बार वाराणसी आ रहे है। पीएम मोदी के लिए सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतज़ाम किये गए है।

    वाराणसी से वडोदरा की रेल महामना एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी को वडोदरा से जोड़ने वाली महामना एक्सप्रेस को हरी झंडी देकर शुरुआत करेंगे। यह ट्रेन बुधवार को वडोदरा से चलती है जो गुरूवार को वाराणसी पहुंचती है, और शुक्रवार को वाराणसी से चलेगी। लालपुर मे पीएम मोदी दीनदयाल हस्तकला संकुल-हस्तशिल्प के लिए एक व्यापार सुविधा केंद्र भी देश को समर्प्रित करेंगे। पीएम उत्कर्ष बैंक की सेवाओं का उद्घाटन करेंगे और बैंक की मुख्यालय की इमारत का शिलान्यास करेंगे।

     

    प्रधानमत्री जल एम्बुलेंस और शव वाहन सेवा का उद्धघाटन करेंगे

     

    वाराणसी मे पीएम मोदी जल एम्बुलेंस और शव वाहन जैसी सेवाओं का उद्घाटन करेंगे। शहर मे ट्रैफिक जामकी बड़ी समस्याओ को देखते हुए गंगा नदी मे ये एम्बुलेंस चलाई जाएगी।

     

    रामायण पर डाक टिकट जारी करेंगे

     

    नवरात्री मे पीएम मोदी वाराणसी गए है, इन विशेष दिनों मे दुर्गा मंदिर मे जाकर पूजा करेंगे और तुलसी मानस मंदिर भी जायेंगे। यहाँ रामायण पर डाक टिकट भी जारी किया जायेगा।

     

    दलित बस्ती मे चलाएंगे स्वछता अभियान

     

    पीएम मोदी दौरे के दूसरे दिन शहशपुर की दलित बस्ती मे पहुंचेंगे। यहाँ मुसहर समाज की दलित बस्ती मे जाकर वे शौचालय के लिए मिट्टी खोदेंगे। इसके बाद वह गोकुल ग्राम मे गौपूजन के साथ वे पशुधन मेले का शुभारम्भ करेंगे। पीएम मोदी यह जानवरो के लिए एक चिकित्सा केंद्र का उद्घाटन भी करेंगे। इसके साथ पीएम लगभग 700 मुस्लिम महिलाओ के साथ संवाद का विशेष कार्क्रम भी है।