Thu. Dec 19th, 2024
    सुनील ग्रोवर को जूता मारने वाले इलज़ाम पर दी कपिल शर्मा ने प्रतिक्रिया: ये चीज़ें मनगढ़ंत है

    कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की लड़ाई से तो हर कोई वाकिफ हैं। उसके बाद से ही, दोनों ने साथ काम करना छोड़ दिया। भले ही दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे को उपलब्धियों की शुभकामनाएं दे मगर फिर भी दोनों को साथ देखने का सपना अभी तक सपना ही रह गया है।

    हाल ही में, अरबाज़ खान के शो ‘पिंच’ में कपिल दिखाई दिए। वहाँ उन्होंने लड़ाई के ऊपर बता की। उनके मुताबिक, “लोगों ने कहा कि जूता मारा था, किसी ने कहा टीम ने मेरे आने से पहले खाना खा लिया था और मैं उसके कारण गुस्सा हो गया। आपको मेरी शकल देख के लगता है क्या? ये चीज़ें मनगढ़ंत है।”

    “ना तो सुनील ने कभी कहा कि मैंने ये बोला ना ही मैंने बोला। कोई तीसरे इन्सान की बात सुन कर चौथा पांचवा आदमी प्रतिक्रिया दे रहा है। मतलब मेरे बारे में लिख रहे हो एक बार मुझसे तो बात कर लो।”

    कपिल से सुनील के लम्बे ट्वीट के बारे में भी पूछा गया, जिसमें उन्हें खुद का ख्याल रखने की सलाह दी गई। इस बारे में बात करते हुए, कॉमेडी किंग ने कहा-“मैंने 6-7 बार जवाब दिया था। उन्होंने बोला मैंने नहीं बुलाया जबकि मैंने कई बार बुलाया था फिर मुझे लगा कि ये आदमी आना ही नहीं चाहता मेरे साथ।”

    https://www.instagram.com/p/BvrF51XngCP/?utm_source=ig_web_copy_link

    इस दौरान, सुनील जल्द अली अब्बास ज़फर निर्देशित फिल्म ‘भारत’ में दिखाई देंगे। 5 जून को रिलीज़ होने वाली फिल्म में सलमान खान, कटरीना कैफ, तब्बू, दिशा पटानी और जैकी श्रॉफ भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे।

    दूसरी और, कपिल ने कुछ समय पहले ही टीवी पर अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के दूसरे सीजन से वापसी की है जो दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *