Thu. Jan 23rd, 2025
    रोहित शर्मा

    वर्तमान दक्षिण अफ्रीका दौरे पर कल तक कुछ भी खास प्रदर्शन ना कर पाए भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने मंगलवार को हुए पांचवे एकदिवसीय मैच में शतक जड़ कर अपने फॉर्म में वापस आने की घोषणा की। रोहित शर्मा की शतकीय पारी की बदौलत ही भारतीय टीम पहली बार दक्षिण अफ्रीका में कोई एकदिवसीय श्रंखला जीतने में कामयाब हुई। रोहित मानते हैं कि, “इस जीत का सारा श्रेय भारतीय उच्च क्रम के बल्लेबाज़ों और भारतीय गेंदबाज़ों को जाता है। इस जीत को काफी लंबे समय तक याद किया जाएगा और इसमें बल्लेबाज़ी क्रम के टॉप तीन बल्लेबाज़ों की मुख्य भूमिका रही है। मैदान पफ उन्हें ज़्यादा गेंदे खेलनी होती हैं जिससे उन पर दबाव होता है कि वे टीम की जीत निश्चित करने में भरपूर योगदान दें।”

    वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा, “तीसरे टेस्ट में जीतने के बाद हमारा हौसला बुलंदियों पर था और उसके बाद हमें कहीं भी मुड़कर नहीं देखना पड़ा। एक ही टीम पर दबाव था और इस जीत में सभी ने अपना योगदान दिया है।”

    रोहित शर्मा पांचवे एकदिवसीय मैच में गेंदबाज़ों की कमीं को संबोधित करते हुए कहते हैं, “केदार जाधव यदि चोटिल न होता तो हमें जीतने में और कम वक्त लगता, मग़र जिस तरह से हार्दिक पांड्या ने शुरुआती, बीच के और अंत के ओवरों में गेंदबाज़ी की वह काबिल ए तारीफ है। उम्मीद है कि भारत आगे भी इसी तरह से खेलेगा!”