Fri. Apr 19th, 2024
    भारतीय महिला टीम

    दक्षिण अफ्रीका के सेन्वेस पार्क में खेले गए पांच टी-20 मैचों की श्रंखला के पहले मैच में भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका महिला टीम को सात गेंद शेष रहते हरा दिया और सिरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में आई भारतीय टीम को 20 ओवर में 165 रन बनाने थे जो उसने मिताली राज के अर्धशतक के बल पर बना लिए। मिताली ने अपनी पारी के दौरान एक छक्का और छः चौके लगा कर 54 रन बनाए।

    मिताली के साथ दो महत्वपूर्ण साझेदारियां आगाज़ कर रहीं खिलाड़ी जेमिम्ह रोड्रिग्ज और वेदा कृष्णमूर्ति ने निभाई। दोनों ने ही 37-37 रन बनाए और भारत को लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद की। जेमिम्ह रोड्रिग्ज ने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और एक छक्का लगाया, 17 वर्षीय जेमिम्ह की काफी तारीफ हुई।

    इस से पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने क्लोय ट्राईयों (7 गेंदों में 32 रन) की तूफानी पारी के दम पर 4 विकेट खो कर 164 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को एक लड़ने योग्य स्कोर बनाने में सहायता की।