रूस ने सोमवार को कहा कि “सीरिया के इदलिब में उनकी सेना आतंकियों पर निशाना साधती है।” हाल ही में डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्ववीट कर रूस को सामूहिक हत्या को रोकने के लिए चेतावनी दी थी। क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने पत्रकारों से कहा कि “इदलिब में आतंकियों की गोलीबारी अस्वीकृत है। ऐसी फायरिंग चौकियों को तटस्थ करने के लिए कार्रवाई की जा रही है।”
इदलिब में मासूमो को निशाना बनाया गया
रूस ने कहा कि “इदलिब में जिहादी आम नागरिकों और मॉस्को के सैनिको को निशाना बना रहे हैं।” जिहादियों ने इस क्षेत्र को छोड़ने से इंकार कर दिया है और रूस ने सितम्बर में हुए समझौते को नकारते हुए सैनिको की गैर मौजूदगी वाले क्षेत्रों में हवाई फायरिंग शुरू कर दी थी।
इदलिब के क्षेत्र में अल कायदा के पूर्व सहयोगी हयात तहरीर अल शाम का नियंत्रण है। सीरिया के राष्ट्रपति की सेना और रुसी सैनिको ने इदलिब में चरमपंथियों के ठिकानों पर हवाई हमलो और रॉकेट दागने को तीव्र कर दिया है। ट्रम्प ने शुक्रवार को सीरिया और रूस को जिहादियों के आखिरी क्षेत्र में बमबारी को रोकने के लिए कहा था।
सीरिया में बमबारी
डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट कर कहा कि “सीरिया के इदलिब प्रान्त में रूस, सीरिया और ईरान भी बमबारी कर रहा है और निर्ममता से बेकसूर नागरिकों की बलि चढ़ा रहे हैं। दुनिया इस सामूहिक हत्या को देख रही है। इसका मकसद क्या है, इससे तुम्हे क्या हासिल हो जायेगा। इस रोक दो।”
सीरिया के मानवधिकार निगरानी समूह ने शुक्रवार को कहा कि “इदलिब में हालिया संघर्ष से करीब 950 लोगो की मौत हो गयी है।” अमेरिका के गठबंधन ने शुक्रवार को कहा कि साल 2014 से इराक और सीरिया में इस्लामिक स्टेट पर किये हवाई हमले में अनजाने में 1300 नागरिकों की हत्या हो गयी है।
बयान के मुताबिक, गठबंधन ने अगस्त और अप्रैल 2019 के अंत तक 34502 हवाई हमले किये थे। इस कार्यकाल के दौरान 1302 नागरिकों की अनजाने में हमलो से मृत्यु हो गयी थी।