Wed. May 8th, 2024
    जारेड कुशनर

    अमेरिका के व्हाइट हाउस के वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार जारेड कुशनर ने कि “फिलिस्तीनी आवाम अभी खुद पर शासन करने के लिए सक्षम नहीं है।” जारेड कुशनर अमेरिका के मध्य पूर्व शान्ति योजना के रचियता है और इस योजना से पर्दा इस महीने उठ सकता है।

    फिलिस्तीन शासन करने योग्य नहीं

    अलबत्ता उन्होंने कहा कि “फिलिस्तीनी नागरिकों को आत्मनिर्भर होना चाहिए। मुझे विश्वास है कि उन्हें आत्मनिर्भर बनना चाहिए। जब तक हम असल योजना के साथ नहीं आ जाते, जब तक मैं अधिक जानकारी का खुलासा नहीं करना चाहता हूँ।”

    जारेड कुशनर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दामाद है। उन्होंने बीते हफ्ते कहा कि “अमेरिका लम्बे समय से जारी फिलिस्तीन का द्वी राज्य समाधान और येरुशलम को इजराइल के राजधानी के रूप में मान्यता देने से पीछे हट सकता है। अगर आप द्वी-राज्य के बारे में कहते हैं, इसका अर्थ एक हिस्सा फिलिस्तीन का और एक इजराइल का है।”

    जारेड कुशनर ने यह बयान वांशिगटन इंस्टिट्यूट फॉर नियर ईस्ट पॉलिसी में दिया था। फिलिस्तीन की सरकार ने शान्ति प्रस्ताव की आलोचना की थी। फिलिस्तीन के प्रधानमंत्री ने बीते हफ्ते कहा कि “फिलिस्तीन के संघर्ष का कोई भी समाधान राजनीतिक होना चाहिए और यह अधिग्रहण के खात्मे पर आधारित होना चाहिए।”

    ईरान की रेवोलूशनरी गार्ड्स ने बुधवार को कहा कि “अमेरिका की इजराइल-फिलिस्तीन शांति योजना विफल होने की कगार पर है और फिलिस्तीनी प्रतिरोधी आंदोलन इस योजना को प्रस्तावित करने वालो के खिलाफ दृढ़ता से विरोध करेगा।”

    ईरान के सुप्रीम नेता अयातुल्ला अली खमेनेई ने “ट्रम्प की योजना विफल हो सकती है। राष्ट्रपति हसन रूहानी ने बुधवार को कहा कि “शताब्दी का समझौता, सत्यानाश का समझौता होगा।”

     

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *