सीरिया के अलेप्पो प्रान्त के उत्तरी प्रान्त के पश्चिम आर राय गाँव में एक चार में बम धमाका हुआ था। इसमें 11 लोगो की मौत हो गयी है और 23 लोग बुरी तरह जख्मी है। स्थानीय सूत्र ने बताया कि “11 लोगो की मौत हुई हिया और 23 लोग बुरी तरह घायल हप गए हैं।”
विस्फोट से भरी इस कार को एक स्थानीय अस्पताल के नजदीक खड़ा किया गया था। स्थानीय सूत्रों के हवाले से एनादोलू एजेंसी ने रिपोर्ट दी कि इस हमले में 12 लोगो की मौत हो गयी थी। यह गाँव सीरिया-तुर्की सीमा के काफी नजदीक है और इसका नियंत्रण तुर्की समर्थित समूह करते हैं।
संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, उत्तर पश्चिमी सीरिया में करीब 40 लाख आबादी है और यह नागरिक हिंसक माहौल के कारण तुर्की से सटे बॉर्डर की तरफ भाग गए हैं। रूस ने गुरुवार को दावा किया कि चरमपंथियों ने सीरिया के हमा प्रान्त, इदलिब, अलेप्पो और लटाकिया में 28 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया है। जबकि तुर्की ने दावा किया है कि 36 दफा संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है।
सीरिया की सरकार ने इस महीने को शुरुआत में इदलिब प्रान्त के बाबत संघर्षविराम समझौते पर दस्तखत लिए थे। सीरिया में समझौते के गारंटर ईरान, तुर्की और रूस थे। सीरिया में साल 2011 से संघर्षविराम का दौर जारी है।