सीरिया की सरकार के हवाई हमले में हम और इदलिब प्रान्तों में 14 नागरिकों की मौत हो गयी है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि “सरकार के एक हफ्ते के हवाई हमले तीन महीने में सबसे खूनी रहे और और इस हमले में सीरिया के स्वास्थ्य केन्द्रों को निशाना बनाया गया था।”
सीरिया की सरकार ने विद्रोहियों के गढ़ में सड़क के रास्ते से दाखिल गए थे लेकिन तीन तरफ से खींचतान जारी है। इसमें असद सरकार, तुर्की और रिस शामिल है। सरकार और रूस के हवाई हमले में शनिवार को 15 नागरिकों की मौत हो गयी है, इसमें से आधे से अधिक बच्चे थे।
दोनों सहयोगियों के अप्रैल से सिलसिलेवार हमले में सैकड़ो नागरिकों की मौत हुई है। इद्लिब और पड़ोसी प्रान्तों अलेप्पो, हमा और लाटाकीआ में हयात अल शाम जिहादी समूह का नियंत्रण है।
उत्तर हमा प्रान्त में शनिवार को रूस ने एक एम्बुलेंस को निधाना बनाया था, इसमें तीन बचाव कर्मियों की भी मौत हो गयी थी जबकि एक अन्य बच्चा सीरिया की सरकार की बमबारी में इद्लिब के इलाके में मारा गया था।
सेव द चिल्ड्रेन ने गुरूवार को कहा कि बीते चार हफ्तों में इद्लिब में कई बच्चों की मौत हुई है। इद्लिब में सीरिया की सरकार और सहयोगी रूस के हवाई हमले में बीते अप्रैल से 740 लोगो की जान गयी है। यूएन के मुताबिक 400000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं।