Tue. Dec 24th, 2024

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया कि सीरिया और इराक से अगले हफ्ते तक 100 फीसदी इस्लामिक स्टेट संगठन को खदेड़ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इराक और सीरिया में आईएसआईएस के नियंत्रण को खत्म कर देंगे। इसकी आधिकारिक घोषणा अगले हफ्ते तक हो जाएगी।

    स्ट्रेट टाइम्स के मुताबिक डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को कहा कि अमेरिकी सेना, उसके गठबंधन सहयोगी और सीरियन डेमोक्रेटक फोर्सेज ने सीरिया और इराक में पूर्व ही आईएस के नियंत्रण वाले इलाकों को आज़ाद कर लिया है। डोनाल्ड ट्रम्प ने एक भाषण के दौरान यह बात कही थी।

    उन्होंने कहा कि “यकीनन अगले हफ्ते तक आईएस के खात्मे की खबर का ऐलान हो जाएगा। हम 100 फीसदी क्षेत्र पर नियंत्रण कायम कर लेंगे, मैं इसकी आधिकारिक घोषणा के ऐलान का इंतज़ार कर रहा हूँ। मैं जल्दबाजी में यह घोषणा नहीं करना चाहता हूँ।”

    डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि उनके प्रशासन के नए रवैये से अमेरीकी कमांडर और गठबंधन के सहयोगी सशक्त हुए हैं और उन्होंने आईएस की गंदी विचारधारा को सामना किया है। उन्होंने बताया कि बीते दो सालों में अमेरिका और उसके सहयोगियों ने 20 हज़ार मील से अधिक की जमीन पर अपना नियंत्रण स्थापित किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि “हमने युद्ध का मैदान जीता है और यह जीत निरंतर रही है। हमने मोसुल व रक्का दोनो अपने नियंत्रण में ले लिए हैं। हमने 100 से अधिक आईएस के उच्च अधिकारियों का खात्मा किया था और आईएस के कई लड़ाकों को खदेड़ दिया था।”

    डोनाल्ड ट्रम्प ने बताया कि अमेरिका और उसके अंतर्राष्ट्रीय सहयोगियों ने  खूंखार आतंकियों के कब्जे से 50 लाख से अधिक लोगों के छुड़ाया है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ संघर्षों एक संयुक्त युद्ध है। उन्होंने कहा कि “हमने साथ मिलकर लड़ाई लड़ी थी अगर हम साथ होकर नही लड़ते तो आज जैसी स्थिति देखने को न मिलती। हर किसी को अपनी भूमिका अदा करनी होती है और अपना योगदान देना होता है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *