सीरिया में सोमवार की सुबह को इजराइल ने ईरान के ठिकानों पर हवाई हमला किया था और इस हमले में छह नागरिकों समेत 15 लोगो की मौत हो गयी है। ब्रिटेन की सीरियन ऑब्ज़र्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के हवाले से द टाइम ऑफ़ इजराइल ने कहा कि इस हमले को वायु और समादर दोनों जगह से दागा गया था।
इस हमले में मिसाइल ने डमस्कस के नजदीक 10 निशानों और होम्स के नजदीक ईरान से सम्बंधित ठिकानो पर हमला किया था। इसमें ईरान की इस्लामिक रेवोलूशनरी गार्ड कॉर्प्स के मुख्यालय और हथियार अनुसंधान केंद्र का बेस भी था।
समूह ने कहा कि “यह स्पष्ट नहीं कि एक बच्चे सहित छह नागरिकों की डमस्कस और होम्स प्रान्त के नजदीक हमले से हत्या हुई है या किसी दुसरे विस्फोट में यह क्षति हुई है। बहरहाल नौ लोगो की हत्या हुई है जो सभी ईरानी समर्थित चारमथित समूह के सदस्य थे और उसमे कुछ विदेशी नागरिक थे।
हाल ही में इजराइल, रूस और अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की येरुशलम में त्रिकोणीय कांफ्रेंस हुई थी। इसमें खाड़ी क्षेत्र में अमेरिका की सेना की मौजूदगी का समर्थन किया गया था। वांशिगटन और तेहरान के बीच तनाव काफी बढ़ चुके हैं।
सीरिया की सना न्यूज़ एजेंसी के ने एक सैन्य सूत्र के हवाले से बताया कि “इजराइल के जंगी विमानों ने लेबनान के हवाईक्षेत्र से मध्यरात्रि में होम्स और डमस्कस के नजदीक में स्थित हमारी सैन्य साइट की तरफ शत्रुतापूर्ण मिसाइल को लांच किया था जिसका वायु रक्षा सेना ने मुकाबला किया था।