सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब कोलकाता पुलिस कमिश्नर से पूछताछ करने के लिए दिल्ली से सीबीआई के अधिकारियों ने कोलकाता के लिए रुख करना शुरू कर दिया है।
सीबीआई के अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि वे राजीव कुमार से पूछताछ के लिए शनिवार तक शिलॉन्ग पहुँच जाएँ।
हालाँकि अभी बचे दो दिनों में कमिश्नर राजीव कुमार सीबीआई पूछताछ के लिए अपनी तैयारी कर रहे है।
कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया को बताया है कि कमिश्नर राजीव कुमार शुक्रवार को ही पूछताछ के लिए तैयार थे।
देश की सर्वोच्च न्यायालय ने सीबीआई और कमिश्नर के बीच के विवाद पर हस्तक्षेप करते हुए कमिश्नर को सीबीआई के सामने पेश होने और सवालों के जवाब देने के लिए कहा था, जबकि कोर्ट ने यह भी स्पष्ट कर दिया था कि पूछताछ के दौरान सीबीआई कुमार को गिरफ्तार नहीं करेगी।
मालूम हो कि बीते रविवार को सीबीआई के कुछ अधिकारी सारधा चिटफंड मामले में पूछताछ करने के लिए कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर पहुंचे थे, जहां सीबीआई के अधिकारियों को कोलकाता पुलिस द्वारा कमिश्नर के आवास के बाहर ही रोक दिया गया था।
इसी के ठीक बाद कोलकाता पुलिस ने सीबीआई के कुछ अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद से ही यह पूरा घटनाक्रम राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
वहीं दूसरी ओर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस पूरे घटनाक्रम को केंद्र की साजिश बताया था, जिसके बाद से ही ममता धरने पर बैठी हुईं हैं।
कोलकाता पुलिस के अंदरूनी सूत्रों कि मानें तो कमिश्नर राजीव कुमार करीब 80-100 संभावित सवालों की एक लिस्ट से तैयारी कर रहे हैं।
गौरतलब है कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आने वाले आम चुनाव को मद्देनजर रखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार को राजीव कुमार का कोलकाता पुलिस कमिश्नर पद से स्थानांतरण 28 फरवरी से पहले ही करना होगा।
सीबीआई के अधिकारियों का मानना है कि वो पूछताछ की प्रक्रिया को 20 फरवरी से पहले ही खत्म कर लेंगे। सुप्रीम कोर्ट में इस केस की अगली सुनवाई 20 फरवरी को ही संभावित है।