Sat. Nov 23rd, 2024
    चीनी पुरुषों से हो रहा पाकिस्तानी महिलाओं का निकाह

    चीन की पुलिस ने गैर कानूनी निकाह केन्द्रो और ब्रोकर्स को बंद करने के लिए प्रयासों को शुरू कर दिया है। पाकिस्तानी महिलाओं की चीन में तस्करी की शिकायते की हो रही है, जिन्हे फर्जी शादियों का प्रलोभन दिया जाता है। पूर्वी चीन की शान्डोंग प्रान्त के हेज़े के स्थानीय विभाग ने गैर कानूनी शादियां कराने के प्रयास करने वाले ब्रोकर्स के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है जो चीनी पुरुषो को पाकिस्तान की महिलाओं से रूबरू कराते हैं।”

    रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी पुरुषों की पाकिस्तानी महिलाओं के साथ शादी समारोह की काफी वीडियो हैं। इनमे से कई वीडियो शान्डोंग में कैप्चर किये जाने का दावे हैं, यह अधिक जनसँख्य वाले प्रांतो में से एक है। यह स्कैंडल तब लाइमलाइट में आया, हाल ही में पाकिस्तानी टेलीविजन एआरवाई न्यूज़ ने तस्वीरें जारी की थी जिसमे कई चीनी पुरुष छह महिलाओं के साथ विभिन्न कमरों में शादी कर रहे थे।

    इनमे दो नाबालिग लड़कियां भी शामिल हैं। यह शादी समारोह लाहौर के पूर्वी शहर में स्थित गैरकानूनी मैचमैकिंग सेंटर में आयोजित हुआ था। वॉइस ऑफ़ अमेरिका की रिपोर्ट के मुताबिक, एआरआई न्यूज़ चैनल क्रू ने स्थानीय पुलिस के साथ यहां पंहुचे थे और उन्होंने विदेशियों, स्थानीय आयोजकों और चीनी पुरुषों की कथित पत्नियों का इंटरव्यू लिया था।

    टीवी चैनल ने कहा कि “यह परिवारों को समझौता करने के लिए प्रलोभन देते हैं। उन्होंने कहा कि उनके चीनी दामाद पाकिस्तान की नागरिकता चाहते हैं ताकि वह हमारे देश में सीपीईसी के तहत देश में निवेश कर सके। 60 अरब डॉलर का प्रोजेक्ट दोनों देशों को जोड़ेगा।”

    रिपोर्ट में पाकिस्तानी महिलाओं की चीन में तस्करी चिंताओं को बढ़ा दिया है। साल 2013 में सीपीईसी प्रोजेक्ट की शुरुआत के बाद पाकिस्तान में कई परियोजनाओं की शुरुआत की गयी थी। चीन इस माह के अंत में बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव के समारोह का आयोजन करेगा।

    रिपोर्ट के मुताबिक, फरवरी से नागरिक मामलो के विभाग, स्थानीय पुलिस और मार्किट सुपरविशन विभागों ने मिलकर गैर कानूनी मैचमेकिंग केन्द्रो को बंद कर दिया है। हेज़े में दो गैर कानूनी केंद्र जो कथित तौर पर स्थानीय पुरुषों को पाकिस्तानी महिलाओं से मिलवाने के लिए 15000 डॉलर से अधिक की कीमत चुकाते हैं।

    हेज़े में स्थित कई शादी वाले केन्द्रो ने स्प्रिंग फेस्टिवल और नए साल की छुट्टियों के दौरान सीमा पार से युवाओ की शादी की जानकारी को फैलाया था। वे विदेशी महिलाओं से तारुफ़ के लिए कीमत लेते थे। पाकिस्तान की कानून निर्माता एजेंसियों के साथ चीन अवैध शादी का झांसा देने वाले ब्रोकर्स को पकड़ रहे हैं। चीनी दूतावास ने बयान जारी कर मानव तस्करी और अंगो को बेचने की मीडिया की रिपोर्ट्स को खारिज किया है।

    दूतावास ने बयान जारी कर कहा कि “हम चीनी और पाकिस्तानी नागरिकों को जागरूक रहने और धोखा न देने की सलाह देते हैं। उम्मीद है जनता भ्रामक सूचना पर यकीन नहीं करेगी और पाक-चीनी दोस्ती को बचाने के लिए एकजुट होकर कार्य करेगी।

    चीनी में लिंगानुपात काफी अधिक है। साल 2013 के आंकड़ों के मुताबिक 113.5 पुरुषों में सिर्फ 100 महिलाएं ही है, जो विश्व में सार्वधिक है। मैरिज एजेंसी युवाओं से वादा करती है यदि उनकी शादी दो माह के भीतर नहीं हुई तो उन्हें लड़की की तलश के लिए पाकिस्तान भेजा जायेगा। लेकिन वीजा की दिक्कतों के कारण एजेंसियों का कारोबार ठप पड़ने लगा था।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *