Sun. Nov 17th, 2024
    योगी आदित्यनाथ इलाहाबाद स्कूल

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को संगमनगरी इलाहाबाद में विद्याभारती स्कूल के राज्य स्तरीय बालिका ‘समुत्कर्षा’ कार्यक्रम का शुभारंग किया। ये कार्यक्रम चार दिन तक चलेगा।

    कार्यक्रम के दौरान योगी ने कहा कि अब समय बदल रहा है, बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं हैं। ऐसे बदलते समय में माता-पिता को भी अब बेटे-बेटियों में फर्क करना बंद करना होगा। परिवार में ही बेटे-बेटियों में भेदभाव किया जाता है, जो बिल्कुल गलत है। योगी ने इस दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन की मिसाल भी दी।

    सीएम योगी ने ‘1090’, ‘105’, एंटी रोमियो स्क्वॉयड आदि योजनाओं का जिक्र करते हुए बालिकाओं को सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाया। सीएम योगी ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में केंद्र और राज्य सरकार की ओर से शुरू अन्य योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी।

    विद्या भारती के ‘समुत्कर्षा’ बालिका शिविर के उद्घाटन समारोह में सीएम योगी की खास बातें-

    1. बेटी और बेटे को समाज में समान दर्जा दिया जाए. सरकार महिलाओं को इंडिपेंडेंट बनाने के लिए नई योजना बनाने पर विचार कर रही है।
    2. सीएम योगी ने छात्राओं के सामने रानी लक्ष्मीबाई, अहिल्या बाई होलकर का उदाहरण रखते हुए इनकी तरह बनने की अपील की।
    3. बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ, उज्ज्वला आदि जैसी योजनाओं का लाभ उठाकर आगे बढ़ें महिलाएं।
    4. प्रदेश के 60 हजार गांवों में स्वयं सहायता समूहों का गठन हो चुका है। ये समूह महिला सशक्तिकरण के लिए करेंगे काम।
    5. कुम्भ के आयोजन के लिए मोदी सरकार के प्रयास से यूनिस्को को भी कुंभ को मान्यता देनी पड़ी।

    आपको बता दें की इस शिविर को माघ मेला क्षेत्र में 4 दिनों के लिए लगाया गया है। 4 दिवसीय शिविर में प्रदेश के 49 जिलों से विद्या भारती के विद्यालयों से 14 हजार से ज्यादा बालिकाओं ने शिरकत की।