Fri. Jan 10th, 2025

    भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने गुरुवार को एक ऐसा बयान दिया, जो आगे चलकर परेशानी पैदा कर सकता है। उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के बाद भाजपा नेतृत्व वाली राजग सरकार अब पूरे देश में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) लेकर आएगी। भारत में रहने वाले एक अफगान प्रतिनिधिमंडल से मिलने के बाद, जो सीएए लाने के लिए नड्डा का धन्यवाद करने आया था, नड्डा ने कहा, “हम केवल नागरिकता संशोधन अधिनियम ही नहीं लाए हैं, बल्कि हम राष्ट्रव्यापी एनआरसी भी लाएंगे।”

    एनआरसी के जरिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर असम के अवैध प्रवासियों की पहचान की गई है। असम में इसके कार्यान्वयन के बाद से अब इसके राष्ट्रव्यापी कार्यान्वयन की मांग भी बढ़ रही है।

    सीएए का विरोध जता रहे कई प्रदर्शनकारियों ने पहले से ही एनआरसी को इससे जोड़कर देखा है। उनका कहना है कि राजग सरकार का असली इरादा एनआरसी को लाना है, जिससे काफी मुस्लिम अवैध प्रवासी घोषित हो सकते हैं। सरकार ने हालांकि आरोपों का खंडन किया है।

    मगर जिस तरह से देशभर में सीएए व एनआरसी के खिलाफ लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके चलते गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में संचार के साधनों पर भी प्रतिबंध लगाना पड़ा, उस हिसाब से नड्डा का यह बयान आगे चलकर मुद्दे को और भी बढ़ा सकता है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *