Mon. Dec 23rd, 2024
    द कपिल शर्मा शो: जब सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लड़कियों के चक्कर में बेकार कर दी अपनी नौवीं कक्षा

    इस बार कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो‘ पर मेहमान बनकर आ रही है ‘जबरिया जोड़ी‘ यानि सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा। ज़ाहिर है, अब इंडस्ट्री के सबसे हॉटेस्ट सेलिब्रिटीज में से दो आएंगे तो शो पर धमाका मचना तो लाज़मी ही है न। अपनी उपस्थिति के दौरान, दोनों ने ज़िन्दगी के कई दिलचस्प खुलासे किये जिसमे उनकी स्कूल की ज़िन्दगी और क्रश भी शामिल हैं।

    सिड जिन्हे पहली ही फिल्म में ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ का शीर्षक मिल गया था, वह खुद लड़कियों के चक्कर में नौवीं कक्षा में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। सिड ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने लड़को के स्कूल में पढ़ाई की है और शायद इसलिए अपने शुरुआत दिनों में लड़कियों से दूर रहने के कारण, वह हाई स्कूल पूरा करने से पहले, कुछ मस्ती करना चाहते थे।

    Image result for Sidharth Malhotra

    उनके मुताबिक, “हां, मेरा ध्यान लड़कियों की वजह से भटक गया था। लेकिन ये विफलता मेरी ज़िन्दगी में सकारात्मक चीज़ लेकर आई क्योंकि मैं आखिर में कोएड स्कूल में चला गया था जहाँ मैंने बेहतर सीखा। और मैंने अपनी 10वीं और 11वीं कक्षा अच्छे अंकों से पास की।”
    जब परिणीति से पूछा गया कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह असल ज़िंदगी में किसे किडनैप करना चाहेंगी। उनका तुरंत जवाब आया-“सैफ अली खान … मैंने यहां तक करीना कपूर को भी कहा कि मैं सैफ की कितनी प्रशंसा करती हूँ।” जब सिड से यही सवाल किया गया तो उन्होंने सैफ के सबसे छोटे बेटे तैमूर अली खान का नाम लिया।
    Image result for Parineeti Chopra
    कपिल अभी शांत नहीं हुए थे। परी को इंडस्ट्री के सहयोगियों से गैजेट्स का मिलान करने के लिए कहा गया था। उन्होंने बताया कि हमेशा चालाकी से काम करने वाला सिड एक स्मार्ट फोन है, रणबीर कपूर एक एयर-कंडीशनर है क्योंकि वह हमेशा शांत रहते है, वरुण धवन एक बैटरी है क्योंकि वह हमेशा इतना चार्ज अप रहते हैं और बहुत ऊर्जावान भी हैं और रणवीर सिंह कॉर्न पॉपिंग मशीन है।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *