Mon. Dec 23rd, 2024
sara khan biography in hindi

सारा खान एक भारतीय मॉडल और अभिनेत्री हैं। उन्होंने 2007 में मिस भोपाल का खिताब जीता था। सारा ने दूरदर्शन मध्य प्रदेश और ईटीवी के लिए एंकरिंग भी की है। उन्होंने स्टार प्लस के सीरियल ‘सपना बाबुल का … बिदाई’ में ‘साधना’ के रूप में अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत की थी। सारा खान 2010 में कलर्स के रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 4’ में एक कंटेस्टेंट के रूप में भाग भी ले चुकी हैं।

सारा ने अपनी फिल्मी दुनिया का सफर फिल्म ‘एम3 – मिडसमर मिडनाइट मुंबई’ से शुरू किया था। यह फिल्म 16 मई 2014 को रिलीज़ हुई थी। सारा सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें, वीडियो और टिप्पणियां काफी ज़्यादा पोस्ट करती रहती हैं। सारा खान ने पाकिस्तानी सीरियल में भी अभिनय किया है। सारा खान ने अपने अभिनय की वजह से कई सारे अवार्ड्स को भी अपने नाम किया है।

सारा खान का प्रारंभिक जीवन

सारा खान का जन्म 6 अगस्त, 1991 को भोपाल में हुआ था।  सारा ने एक मुस्लिम परिवार में जन्म लिया था। उनके पिता डॉक्टर हैं। सारा की माँ का नाम ‘सीमा खान’ है और पेशे से वह एक व्यवसायी हैं। सारा खान की तीन छोटी बहनें हैं, जिनका नाम अलीशा खान, आलिया खान और आर्य खान है।

सारा खान ने अपने पड़ोस की महिला की मदत से अपने स्कूल की पढाई पूरी की थी। उन्होंने ग्रेजुएशन की पढाई मुंबई विश्वविद्यालय से पूरी की थी। सारा ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में करी थी और बाद में उन्होंने अभिनय करना शुरू किया था।

सारा खान ने बिग बॉस शो के दौरान अपने बॉयफ्रेंड ‘अली मर्चेंट’ से शो के अंदर ही शादी कर ली थी। फ़िलहाल सारा खान को आखरी बार 2018 में ज़ी टीवी के सीरियल ‘वो अपना सपना’ में देखा गया था।

सारा खान का व्यवसायिक जीवन

सारा ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी। उन्होंने स्टार प्लस के लोकप्रिय सीरियल ‘सपना बाबुल का … बिदाई’ में ‘साधना’ का किरदार अभिनय किया था। इस शो को स्टार प्लस पर अक्टूबर 2007 से नवंबर 2010 तक दर्शाया गया था। अगर एपिसोड की बात करे तो, इस सीरियल के कुल 739 एपिसोड टीवी पर दर्शाए गए थे।

इस सीरियल के मुख्य किरदारो का अभिनय सारा खान, पारुल चौहान, अंगद हसिज और किंशुक महाजन ने किया था। सारा खान ने जून 2010 में इस शो को अलविदा कह दिया था। 2010 में सारा खान ने ज़ी टीवी के सीरियल ‘प्रीत से बंधी ये डोरी राम मिलाई जोड़ी’ में ‘मोना’ का किरदार अभिनय किया था। यह किरदार पहले अभिनेत्री ‘प्रियल गोर’ अभिनय कर रही थी। इस सीरियल में सारा खान ने 2010 से 2012 तक अभिनय किया था।

2013 में सारा खान ने लाइफ ओके के सीरियल ‘जूनून – ऐसी नफरत तो कैसा इश्क़’ में नेगेटिव किरदार को दर्शाया था। इस सीरियल में सारा के किरदार का नाम ‘शालू पांडेय’ था। यह सीरियल नवंबर 2012 से सितम्बर 2013 तक टीवी पर दर्शाया गया था। 2014 में सारा खान ने कलर्स टीवी के सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ में एक ‘इच्छाधारी नागिन’ का किरदार अभिनय किया था।

सारा ने इसके बाद भी कई शोज में अभिनय किया था, जैसे ‘वी द सीरियल’, ‘प्यार तूने क्या किया’, ‘एनकाउंटर’। सारा खान ने पाकिस्तानी सीरियल ‘तुझसे है राब्ता’ में भी अभिनय किया था। 2015 में सारा ने &टीवी के सीरियल ‘भाग्यलक्ष्मी’ में ‘पवित्रा’ का किरदार निभाया था। इस सीरियल को मार्च 2015 से जनवरी 2016 तक टीवी पर दर्शाया गया था। बाद में 2016 में उन्होंने &टीवी के एक और सीरियल ‘सौभाग्यलक्ष्मी’ में ‘कुहू’ की भूमिका भी निभाई थीं। यह सीरियल भी कुछ महीनो बाद ही बंद कर दिया गया था।

2017 में सारा खान को ‘दिल बोले ओबेरॉय’ में कैमियो के किरदार को अभिनय करते हुए देखा गया था। इस सीरियल में उन्होंने ‘मोहिनी’ का किरदार अभिनय किया था। इसके बाद सारा ने स्टार प्लस के सीरियल ‘जाना ना मुझसे दूर’ में ‘कंगना’ का किरदार अभिनय किया था।

सारा के द्वारा भाग लिए गए रियलिटी शोज की बात करे तो, उन्होंने 2008 में ‘क्या आप पांचवी पास हैं?’ में पारुल चौहान के साथ भाग लिया था। इन दोनों ने इस शो में खेल खेला था और जीती हुई राशि को चैरिटी ‘हेल्पएज इंडिया’ को दे दिया था। सारा खान 20 सितंबर 2008 को सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में अंगद हसीजा, पारुल चौहान और किंशुक महाजन के साथ स्टार प्लस के शो ‘अमूल स्टार वॉयस ऑफ इंडिया 2′ में दिखाई दीं।

सारा अगस्त 2009 में सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए लोकप्रिय टीवी रियलिटी शो ’10 का दम’ पर भी दिखाई दीं थीं। 2009 में सारा खान ने डांस रियलिटी शो ‘हंस बलिए’ में भाग लिया था। सारा खान ने 2010 में कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 4’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था। वह बिग बॉस के घर के अंदर लगभग 69 दिनों तक रहीं थी, और 12 दिसंबर 2010 को उन्हें शो से एलिमिनेट कर दिया गया था। 2013 में सारा ने लाइफ ओके के शो ‘वेलकम – बाजी महमां-नवाज़ी की’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था।

दिसंबर 2014 में सारा खान को एकता कपूर के क्रिकेट शो ‘बॉक्स क्रिकेट लीग’ में देखा गया था। सारा ने दो कॉमेडी शोज ‘कॉमेडी क्लासेस’ और ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ में भी भाग लिया था। 2018 में सारा ने एक हिंदी संगीत वीडियो ‘तेरे जिस्म’ में अंगद हसीजा के साथ अभिनय किया था।

सारा ने 2014 में फिल्म ‘एम3: मिडसमर मिडनाइट मुंबई’ से फिल्मो की दुनिया में अपना पहला कदम रखा था। इस फिल्म में सारा खान ने ‘सपना’ का किरदार अभिनय किया था। 2015 में सारा को हिंदी फिल्म ‘हमारी अधूरी कहानी’ में देखा गया था। इस फिल्म में सारा के किरदार का नाम ‘नैला’ था।

सारा खान द्वारा अभिनय किए गए सीरियल शोज और उनके किरदार

  • 2007 – 2010, स्टार प्लस के सीरियल ‘सपना बाबुल का … बिदाई’ में ‘साधना राजवंश’ का किरदार।
  • 2009, सोनी टीवी के शो ‘डांस प्रीमियर लीग’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था।
  • 2009, स्टार वन के शो ‘हंस बलिए’ में अपने साथी अली मर्चेंट के साथ भाग लिया था।
  • 2009 – 2010 सोनी टीवी के शो ’10 का दम’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था।
  • 2010, कलर्स टीवी के शो ‘बिग बॉस 4’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था।
  • 2010 – 2012, ज़ी टीवी के सीरियल ‘प्रीत से बंधी ये डोरी राम मिलाई जोड़ी’ में ‘मोना अनुकुल गांधी’ का किरदार।
  • 2012, चैनल वी के शो ‘वी द सीरियल’ में मशहूर हस्तियों और उनके जीवन के बारे में बताती हुई दिखाई दीं थीं।
  • 2013 , ज़िंग के सीरियल ‘प्यार तूने क्या किया’ में ‘शमोना’ का किरदार।
  • 2013, लाइफ ओके के सीरियल ‘जूनून – ऐसी नफ़रत तो क्या इश्क’ में ‘शालू पांडे’ का किरदार।
  • 2013, लाइफ ओके के शो ‘वेलकम – बाजी महमां-नवाज़ी की’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था।
  • 2013, बिग मैजिक के शो ‘बिग फेम स्टार’ को होस्ट किया था।
  • 2013, स्टार प्लस के डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए’ में वाइल्ड कार्ड एपिसोड में पारस छाबड़ा के साथ भाग लिया था।
  • 2014, सोनी टीवी के शो ‘एनकाउंटर’ में ‘आयशा रज़ा’ का किरदार।
  • 2014, लाइफ ओके के सशो ‘सवधन इंडिया – इंडिया फाइट्स बैक’ में ‘सावित्री’ का किरदार।
  • 2014 – 2015, कलर्स टीवी के सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ में ‘माया’ का किरदार।
  • 2014, सोनी टीवी के शो ‘बॉक्स क्रिकेट लीग – सीजन 1’ में प्लेयर के रूप में भाग लिया था।
  • 2015, &टीवी के सीरियल ‘भाग्यलक्ष्मी’ में ‘पवित्रा वरुण शुक्ला’ का किरदार।
  • 2015, लाइफ ओके के कॉमेडी शो ‘कॉमेडी क्लासेस’ में भाग लिया था।
  • 2015, &टीवी के शो ‘किलर करोके – अटका तो लटका’ में भाग लिया था।
  • 2015, कलर्स टीवी के शो ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ में भाग लिया था।
  • 2016, &टीवी के सीरियल ‘सौभाग्यलक्ष्मी’ में ‘कुहू’ का किरदार।
  • 2016, &टीवी के सीरियल ‘संतोषी माँ’ में ‘अंजू धरिया’ की दोस्त का कैमियो किरदार।
  • 2016, बिग मैजिक के सीरियल ‘अकबर बीरबल’ में ‘शैला’ का कैमियो किरदार।
  • 2016, सब टीवी के सीरियल ‘वो तेरी भाभी है पगले’ में ‘नटखट नागिन’ का किरदार।
  • 2016, कलर्स टीवी के सीरियल ‘कवच … काली शक्तियों से’ में ‘मंजुलिका’ का किरदार।
  • 2016, कलर्स टीवी के शो ‘बॉक्स क्रिकेट लीग – सीजन 2’ में प्लेयर के रूप में भाग लिया था।
  • 2016 – 2017, एआरवाई डिजिटल के पाकिस्तानी सीरियल ‘बे खुदी’ में ‘फ़िज़ा’ का किरदार।
  • 2017, स्टार प्लस के सीरियल ‘दिल बोले ओबेरॉय’ में ‘मोहिनी’ का किरदार।
  • 2017,  ए-प्लस टीवी के पाकिस्तानी सीरियल ‘ लेकिन’ में ‘हदिया’ का किरदार।
  • 2017, स्टार प्लस के सीरियल ‘जाना ना दिल से दूर’ में ‘कंगना’ का किरदार।
  • 2017 – 2018, कलर्स टीवी के सीरियल ‘शक्ति – अस्तित्वा के एहसास की’ में ‘मोहिनी’ का किरदार।
  • 2018, ज़ी टीवी के सीरियल ‘वो अपना सा’ में ‘रानो’ का किरदार।

सारा खान द्वारा अभिनय किए गए फिल्म और उनके किरदार

  • 2014, हिंदी फिल्म ‘एम3 – मिडसमर मिडनाइट मुंबई’ में ‘सपना’ का किरदार।
  • 2015, पाकिस्तानी फिल्म ‘तुझ से ही राब्ता’ में ‘अनुम’ का किरदार।
  • 2015, हिंदी फिल्म ‘हमरी अधूरी कहानी’ में ‘नैला’ का किरदार।

पुरस्कार और उपलब्धियां

  • 2008, ‘स्टार परिवार अवार्ड्स’ में सीरियल ‘सपना बाबुल का…. बिदाई’ के लिए ‘फेवरेट नया सदस्य (फीमेल)’ का अवार्ड मिला था।
  • 2008, ‘स्टार परिवार अवार्ड्स’ में सीरियल ‘सपना बाबुल का…. बिदाई’ के लिए ‘फेवरिट बेहेन’ का अवार्ड मिला था।
  • 2008, ‘इंडियन टेलीविजन अकैडमी अवार्ड्स’ में सीरियल ‘सपना बाबुल का… बिदाई’ के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस – लोकप्रिय’ का अवार्ड मिला था।
  • 2008, ‘इंडियन टैली अवार्ड्स’ में सीरियल ‘सपना बाबुल का…. बिदाई’ के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस इन लीड रोल’ का अवार्ड मिला था।
  • 2008, ‘इंडियन टैली अवार्ड्स’ में सीरियल ‘सपना बाबुल का…. बिदाई’ के लिए ‘बेस्ट टेलीविज़न पर्सनालिटी ऑफ़ थे ईयर’ का अवार्ड मिला था।
  • 2008, ‘न्यू टैलेंट अवार्ड्स’ में सीरियल ‘सपना बाबुल का…. बिदाई’ के लिए ‘बेस्ट न्यू एक्टर (फीमेल)’ का अवार्ड मिला था।
  • 2009, ‘स्टार परिवार अवार्ड्स’ में सीरियल ‘सपना बाबुल का…. बिदाई’ के लिए ‘फेवरेट बहन’ का अवार्ड मिला था।
  • 2011, ‘ज़ी रिश्ते अवार्ड्स’ में सीरियल ‘राम मिलाय जोड़ी’ के लिए ‘फेवरेट सास-बहू’ का अवार्ड मिला था।

सारा खान का निजी जीवन

सारा खान ने 2010 में ‘बिग बॉस 4’ के घर में अभिनेता ‘अली मर्चेंट’ के साथ शादी की थी, लेकिन कुछ महीनों के बाद वह दोनों अलग हो गए थे। तलाख के बाद दोनों ने उस शादी को अपनी ज़िंदगी की सबसे बड़ी भूल कहा था। सारा खान ने कुछ समय तक अभिनेता ‘पारस छाबड़ा’ के साथ भी अपना रिश्ता जोड़ा था। कुछ समय साथ बिताने के बाद उन दोनों ने अलग होने का फैसला लिया था।

पारस छाबड़ा फ़िलहाल कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लेते दिख रहे हैं। सारा खान वर्तमान में ‘ऋषभ टंडन’ के साथ डेटिंग कर रही है, जो काफी समय से एक बिज़नसमैन हैं। फ़िलहाल सारा खान ऋषभ टंडन के साथ खुश नज़र आ रही हैं।

सारा की पसंदीदा चीज़ो की बात करें तो उन्हें खाने में दाल चावल पसंद है। सारा के पसंदीदा अभिनेता ह्रितिक रोशन, शाहरुख खान, शहीद कपूर और अनिल कपूर हैं। अभिनेत्रियों में सारा को माधुरी दीक्षित, विद्या बालन और करीना कपूर पसंद हैं। सारा खान को अभिनय करने के अलावा डांस करना और घूमना पसंद है। घूमने की जगहों में उन्हें कैलिफ़ोर्निया पसंद है। सारा खान एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं और उनके फैंस उन्हें जल्द ही टीवी सीरियल में देखना चाहते हैं।

आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

[ratemypost]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *