Mon. Dec 23rd, 2024
    Samantha Akkineni biography

    सामंथा अक्किनेनी भारतीय फिल्मो की अभिनेत्री हैं। उन्होंने तेगुलु और तमिल फिल्मो में अभिनय किया है। सामंथा को तेलुगु और तमिल फिल्मो की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्री के रूप में भी देखा जाता है। उन्होंने ‘या माया चेसवे’, ‘बाना काठाड़ी’, ‘दुकुदु’, ‘एक दीवाना था’, ‘रामय्या वस्तावइया’, ‘मनम’, ‘अल्लूडू सीनू’, ‘अनजान’, ‘कथ्थी’, ‘तेरी’, ’24’, ‘अ आ’, ‘मेर्सल’, ‘यू टर्न’, ‘ओह! बेबी’ जैसी फिल्मो में अभिनय किया है।

    सामंथा ने अपने अभिनय की वजह से कई सारे अवार्ड्स को अपने नाम किया है। सामंथा को ना केवल उनके अभिनय के लिए जाना जाता है बल्कि उनके द्वारा किए जाने वाले सामाजिक मदद के लिए भी उनका नाम अक्सर सुर्खियां बटोरता है।

    सामंथा अक्किनेनी का प्रारंभिक जीवन

    सामंथा का जन्म 28 अप्रैल 1987 को चेन्नई, तमिल नाडु में हुआ था। सामंथा के पिता का नाम जोसफ प्रभु है और वो तमिल के रहने वाले हैं। उनकी माँ का नाम ‘निनेट्टे’ है और वो केरला की रहने वाली हैं। सामंथा के अलावा उनके परिवार में उनके दो बड़े भाई भी हैं जिनका नाम ‘जॉनथन’ और ‘डेविड’ है।

    Samantha Akkineni childhood

    सामंथा ने अपने स्कूल की पढाई ‘हॉली एंजल एंग्लो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल’, चेन्नई से पूरी की थी। इसके बाद उन्होंने ‘स्टेल्ला मॉरिस कॉलेज’, चेन्नई से अपने ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की थी। सामंथा अपने ग्रेजुएशन के दौरान ही मॉडलिंग की तरफ आकर्षित हो गई थीं। उन्हें अपने मॉडलिंग के दौरान ही सबसे पहले फिल्म निर्देशक ‘रवि वर्मन’ ने परखा था।

    सामंथा अक्किनेनी का व्यवसायिक जीवन

    सामंथा अक्किनेनी ने अपने अभिनय की शुरुआत साल 2010 में की थी। उन्होंने सबसे पहले ‘रवि वर्मन’ द्वारा निर्देशित तमिल फिल्म ‘मॉस्कोविन कावेरी’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘कावेरी’ नाम का किरदार अभिनय किया था। वैसे इस फिल्म की शूटिंग साल 2007 में शुरू हुई थी लेकिन कुछ परेशानियों की वजह से फिल्म साल 2010 के अंत में रिलीज़ हुई थी। इसके बाद उन्होंने ‘गौतम मेनोन’ द्वारा निर्देशित तेलुगु फिल्म ‘या माया चेसवे’ में अभिनय किया था।

    Samantha Akkineni

    सामंथा ने इसी के साथ ही गौतम की तमिल फिल्म ‘वींनैथांडी वरुवाया’ में भी अभिनय किया था। सामंथा की दोनों ही फिल्मो ने क्रिटिक्स का दिल जीत लिया था। उनकी सभी ने बहुत तारीफ की थी और दर्शको को भी फिल्म बहुत पसंद आई थी। दोनों ही फिल्मो ने बॉक्स ऑफिस में बेहतरीन कमाई के साथ अपना नाम सफल फिल्मो की सूचि में दर्ज किया था।

    इसके बाद एक बार फिर सामंथा ने गौतम और ए. आर रेहमान के साथ तमिल गाने ‘सेममोजियाना तमीज़ह मोज़हियाम’ में अभिनय किया था। इस गाने को निर्देश गौतम मेनोन ने किया था और गाने की कम्पोजीशन रेहमान ने की थी।

    Samantha Akkineni

    इस साल सामंथा ने ‘बद्री वेंकटेश’ द्वारा निर्देशित तमिल रोमांटिक फिल्म ‘बाना काठाड़ी’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में उन्होंने अभिनेता ‘अधर्व’ के साथ अभिनय किया था। इस फिल्म में उन्होंने एक फैशन विद्यार्थी का किरदार अभिनय किया था।

    साल 2010 का अंत सामंथा ने ‘वामसी पैड़ीपॉली’ द्वारा निर्देशित तेलुगु फिल्म ‘ब्रिंदावनम’ में अभिनय करके किया था। इस फिल्म में उन्होंने एनटीआर और काजल अग्रवाल के साथ अभिनय किया था। फिल्म में सामंथा के किरदार की उपस्थिति कम समय के लिए होने की वजह से क्रिटिक्स और उनके फैन थोड़े ना खुश थे। हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में बेहतरीन कमाई के साथ अपना नाम सफल फिल्मो की लिस्ट में शामिल किया था।

    Samantha Akkineni

    साल 2012 की शुरुआत सामंथा ने श्रीनू वैतला द्वारा निर्देशित फिल्म ‘दुकुदु’ के साथ की थी। इस फिल्म में उन्होंने अभिनेता महेश बाबू के साथ अभिनय किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में बेहतरीन कमाई की थी और क्रिटिक्स ने सामंथा के अभिनय की भी बहुत तारीफ की थी। साल 2011 की बात करे तो उस साल सामंथा ने गौतम मेनोन की फिल्म ‘नदुसिनी नायगल’ में एक छोटा सा किरदार अभिनय किया था।

    इसी साल उन्होंने हिंदी फिल्म ‘एक दीवाना था’ में भी एक कैमिओ किरदार दर्शाया था। सामंथा की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही थी। सामंथा ने इसी साल दो बड़ी बजट वाली फिल्मो में अभिनय करने के लिए अपनी हामी भी भरी थी। पहली फिल्म ‘मनी रत्नम’ द्वारा निर्देशित ‘कदल’ थी और दूसरी ‘शंकर’ द्वारा निर्देशित ‘आई’ थी। दोनों ही फिल्मो में हामी भरने के बाद उन्हें फिल्म से अपना नाम वापिस लेना पड़ा था।

    साल 2012 में ही उन्होंने ‘एस एस राजामौली’ द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ईगा’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में सामंथा के किरदार की क्रिटिक्स ने सराहना की थी और साथ ही फिल्म को भी पसंद किया था।

    Samantha Akkineni

    इसके बाद, इसी साल सामंथा ने ‘नान ई’ नाम की फिल्म में भी अभिनय किया था जो की एक तमिल फिल्म थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में कुल 1.3 बिलियन की कमाई के साथ अपना नाम ब्लॉकबस्टर फिल्मो की लिस्ट में शामिल किया था।

    सामंथा ने गौतम मेनोन द्वारा निर्देशित रोमांटिक ड्रामा फिल्म में अभिनय किया था जो की तेलुगु और तमील भाषा के साथ साथ हिंदी भाषा में भी रिलीज़ होने वाली थी। सामंथा ने तमिल वर्शन फिल्म ‘नीथने एन पांवसंथम’ में ‘जीवा’ नाम का किरदार दर्शाया था। इसी फिल्म को तेगुलु में ‘येतो वेल्लीपोइंधि मानसु’ नाम से जाना जाता है जिसमे सामंथा ने ‘नानी’ नाम का किरदार दर्शाया था।

    Samantha Akkineni

    इस फिल्म को हिंदी भाषा में ‘अस्सी नब्भे पूरे सौ’ नाम से फिल्माने की बात थी, जिसमे सामंथा अभिनेता ‘आदित्य रॉय कपूर के साथ देखि जाती, लेकिन सामंथा ने लगभग 60% की शूटिंग पूरी करने के बाद फिल्म से खुदको बाहर करने का फैसला लिया था। सामंथा ने ऐसा इसलिए किया था क्योंकी हिंदी फिल्म ‘एक दीवाना था’ बॉक्स ऑफिस में कुछ खास कमाई नहीं कर पाई थी जिसकी वजह से उन्होंने इस फिल्म में अभिनय नहीं करने का फैसला लिया था।

    Samantha Akkineni

    साल 2013 की बात करे तो इस साल सामंथा ने तेलुगु फिल्म ‘सीथम्मा वाकिटलो सिरीमल्ले चेट्टु’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में उन्होंने महेश बाबू और वेंकटेश के साथ मुख्य किरदार को दर्शाया था। क्रिटिक्स ने फिल्म की तारीफ की थी और फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस में अच्छी कमाई की थी।

    सामंथा ने ‘नंदिनी रेड्डी’ द्वारा निर्देशित रोमांटिक तमिल फिल्म ‘जबरदस्त’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में उन्होंने वेडिंग प्लैनर की भूमिका निभाई थी जो की दर्शको को पसंद नहीं आया था। इसके बाद उन्होंने ‘पवन कल्याण’ द्वारा निर्देशित फिल्म ‘अत्तरिन्तिकी दरेड़ी’ में अभिनय किया था। यह एक ज़्यादा बजट की फिल्म थी और इसी के साथ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में कुल 1.87 बिलियन की कमाई के साथ अपना नाम हिट फिल्मो की लिस्ट में शामिल किया था।

    Samantha Akkineni

    साल 2013 में सामंथा को आखरी बार तेलुगु मसाला फिल्म ‘रामय्या वस्तावैया’ में देखा गया था। इस फिल्म में सामंथा ने एक छोटे से किरदार को दर्शाया था।

    साल 2014 में सामंथा ने कुल 6 फिल्मो में अभिनय किया था। उस साल की उनकी पहली फिल्म का नाम ‘मनम’ था। इस फिल्म में उनके अभिनय की क्रिटिक्स ने तारीफ की थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में अच्छी कमाई की थी। उनकी दूसरी फिल्म ‘ऑटोनागर सूर्य’ थी। इस फिल्म में सामंथा ने अभिनेता ‘नागा चैतन्य’ के साथ अभिनय किया था।

    Samantha Akkineni

    सामंथा की तीसरी और चौथी फिल्म का नाम ‘अल्लूडू सीनू’ और ‘रभसा’ थी। दोनों फिल्म को ठीक ठाक सफलता हासिल हुई थी। इसके बाद सामंथा की दोनों फिल्मे ज़्यादा बजट की फिल्म थी। साल 2014 की पांचवी फिल्म ‘अनजान’ थी जिसके निर्देशक ‘लिंगुस्वामी’ थे। इस फिल्म में सामंथा ने अभिनेता सूर्य के साथ मुख्य किरदार को दर्शाया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस में बुरी तरह फ्लॉप रही थी।

    इसके बाद सामंथा को ‘एआर मुरुगादॉस’ द्ववा निर्देशित फिल्म ‘कथथी’ में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने अभिनेता विजय के साथ अभिनय किया था। इस फिल्म को दर्शको ने पसंद किया था और फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस में अच्छी कमाई की थी।

    साल 2015 की शुरुआत सामंथा अक्किनेनी ने तेलुगु फिल्म ‘एस/ओ सत्यमूर्ति’ के साथ की थी। फिल्म में उनके साथ अभिनेता अल्लू अर्जुन को देखा गया था। इस फिल्म को भी ठीक ठाक ही पसंद किया गया था। इसके बाद ही सामंथा ने ‘विजय मिल्टन’ द्वारा निर्देशित फिल्म ’10 एन्ड्राथुकुल्ला’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में सामंथा के साथ विक्रम ने मुख्य किरदार को दर्शाया था। फिल्म में उनके अभिनय को बिलकुल पसंद नहीं किया गया था।

    Samantha Akkineni

    इसके बाद सामंथा ने अभिनेता धनुष के साथ ‘वेलराज’ द्वारा निर्देशित फिल्म ‘थंगा मगन’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में उन्होंने एक बीवी का किरदार अभिनय किया था। फिल्म में उनके अभिनय की सराहना की गई थी।

    साल 2016 में सामंथा ने तमिल रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘बैंगलोर नाटकल’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में उन्होंने एक अतिथि की भूमिका निभाई थी। इसके बाद उन्हें ‘एटली’ की निर्देशित फिल्म ‘थेरी’ में देखा गया था जिसमे उन्होंने अभिनेता ‘विजय’ के साथ अभिनय किया था। फिल्म में उनके अभिनय की क्रिटिक्स ने अच्छी तारीफ की थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में भी अच्छी कमाई की थी।

    Samantha Akkineni

    इसके बाद ही सामंथा ने विक्रम कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म ’24’ में अभिनेता ‘सुरिया’ के साथ अभिनय किया था। इस फिल्म में सामंथा और सुरिया के लव केमिस्ट्री को दर्शको ने पसंद किया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में अच्छी कमाई की थी।

    सामंथा और महेश बाबू द्वारा अभिनय की गई फिल्म ‘ब्रह्मोत्सवम’ बॉक्स ऑफिस में फ्लॉप फिल्मो की सूचि में शामिल हुई थी। इसके बाद सामंथा को ‘त्रिविक्रम श्रीनिवास’ निर्देशित फिल्म ‘अ आ’ में देखा गया था। फिल्म में उन्होंने ‘नितीन’ के साथ अभिनय किया था। इस फिल्म में उनके अभिनय की बहुत सराहना की गई थी और फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस में अच्छी कमाई की थी।

    उनकी अगली फिल्म ‘जनता गेराज’ भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। फिल्म के निर्देशक ‘कोरातला शिव’ थे। फिल्म में क्रिटिक्स ने सामंथा के अभिनय की बहुत प्रशंसा भी की थी।

    Samantha Akkineni

    साल 2018 में सामंथा ने तमिल फिल्म ‘इरुम्बु थिराई’ में अभिनेता विशाल के साथ अभिनय किया था। इसी के साथ उन्होंने तेलुगु तमिल फिल्म ‘महनती’ में भी अभिनय किया था। सामंथा की दोनों ही फिल्मो ने बॉक्स ऑफिस में बेहतरीन कमाई के साथ अपना नाम हिट फिल्मो की लिस्ट में जारी किया था।

    पुरस्कार और उपलब्धियां

    सामंथा अक्किनेनी ने अपने अभिनय की वजह ने अभी तक कुल 25 अवार्ड्स को अपने नाम किया है जिनमे से कुछ की जानकारी निचे मौजूद है।

    Samantha Akkineni

    • 2011, फिल्म ‘या माया चेसवे’ के लिए 2 बार ‘बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस’ का अवार्ड मिला था।
    • 2013, फिल्म ‘नीथाने एन पांवसंथम’ के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस’, ‘फेवरेट हिरोइन’, ‘बेस्ट एक्ट्रेस – स्पेशल प्राइज’ का अवार्ड मिला था।
    • 2013, फिल्म ‘इगा’ के लिए तीन बार ‘बेस्ट एक्ट्रेस’ का अवार्ड मिला था।
    • 2015, फिल्म ‘मनम ‘ के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस’ का अवार्ड मिला था।
    • 2017, फिल्म ‘थेरी’ और ’24’ के लिए ‘पीपल चॉइस अवार्ड’ का अवार्ड मिला था।

    सामंथा अक्किनेनी का निजी जीवन

    सामंथा अक्किनेनी के लव लाइफ की बात करे तो उन्होंने सबसे पहले अभिनेता ‘सिद्धार्थ’ को डेट किया था। उन दोनों ने एक दूसरे को साल 2013 से साल 2015 तक डेट किया था। इन दोनों के ब्रेकअप की वजह मीडिया में सामंथा और अभिनेता ‘नागा चैतन्य’ के बीच बढ़ रही नजदीकियों को बताया जा रहा था।

    Samantha Akkineni and siddharth

    कुछ समय बाद सामंथा ने अपने और नागा के बीच के रिश्ते का खुलासा किया था। साल 2017 के आते आते सामंथा और नागा ने एक दूसरे से शादी भी कर ली थी।

    Samantha Akkineni wedding

    सामंथा के पसंदीदा चीज़ो की बात करे तो उन्हें खाने में सुशी, मीठे पोंगल, चॉकलेट और पालकोवा पसंद है। सामंथा के पसंदीदा अभिनेता धनुष, सुरिया और रजनीकांत हैं। अभिनेत्रियों में उन्हें ऑड्रे हेपबर्न पसंद हैं। सामंथा की हॉबी पढ़ना, गाने सुनना, शॉपिंग करना और जिम जाना है।

    आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *