Thu. Jan 23rd, 2025
    सानिया शोएब

    टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा ने हाल ही में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है और सानिया-शोएब ने अपने बेटे का नाम रखा है इज़हान। सानिया ने हाल ही में ट्विटर पर अपने बेटे की एक बहुत प्यारी तस्वीर शेयर की है।

    गर्भवती होने के दौरान तो सानिया ने अपनी कई तस्वीरें शेयर की थीं पर यह पहली बार है जब उन्होंने अपने बेटे की तस्वीर किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की है।

    https://www.instagram.com/p/BqczBL5n-VG/

    https://www.instagram.com/p/BptlClyFcea/

    सानिया मिर्ज़ा और शोएब मलिक की शादी 2010 में हुई थी पर उनका बच्चा शादी के 8 साल बाद हुआ है।

    https://www.instagram.com/p/BpijafugaVL/

    सानिया मिर्ज़ा जिन्होंने फिलहाल खेलों से छुट्टी ले रखी है, अंतिम बार 2016 ओलंपिक्स में खेली थीं। हालांकि उन्हें मेडल के बिना ही लौटना पड़ा था। सानिया 2020 के ओलंपिक्स में अपनी वापसी की योजना बना रहीं हैं। सानिया ने अपनी रैंकिंग बनाए रखी है।

    इस बारे में सानिया ने कि, “अपनी रैंक बचाए रखने का भी एक विकल्प होता है। जहां आप अपनी रैंकिंग बचाकर वापस आने की कोशिश कर सकते हैं। मैंने ऐसा ही किया है। हम अभी 2018 में हैं और 2020 ओलंपिक खेलों में वापस आना मेरा लक्ष्य है।”

    मलिक जो अभी भी पाकिस्तान के लिए लगातार खेल रहे हैं, ने लम्बे टूर्नामेंट खेलों से निवृत्ति ले ली है पर वह अभी भी टी20 और एक दिवसीय खेलों में हिस्सा लेते हैं।

    जून के महीने में मलिक ने बताया था कि 2019 विश्वकप के बाद वह एक दिवसीय खेलों से भी निवृत्ति ले लेंगे हालांकि टी20 में खेलते रहने का प्रयास करेंगे।

    यह भी पढ़े:अक्षय कुमार और एमी जैक्सन ने याद दिलाई अपनी फ़िल्म के रिलीज़ की तारीख़

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *