भारत के खिलाफ एक बड़ा मुकाबला हारने के बाद पाकिस्तान की टीम को अब तक कड़ी आलोचनाए सुनने को मिल रही है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्लेइंग-11 में शामिल, शोएब मलिक (Shoaib Malik) को भी उनके शून्य पर आउट होने के लिए अबतक सबसे ज्यादा निशाने पर लिया गया है।
37 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज ने लगातार दो शून्य का स्कोर किया है पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फिर पाकिस्तान के खिलाफ और महत्वूपर्ण समय पर इस तरह से आउट होने से उनके प्रशंसक उनसे बहुत नाराज है।
हालांकि, शोएब मलिक के इस खराब प्रदर्शन के कारण उनको ही नही बल्कि उनके परिवार को भी आलोचना सुननी पड़ रही है। उन्होने कुछ साल पहले भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) से शादी करी थी और पाकिस्तान की हार के बाद सानिया मिर्जा के लिए भी तंज कसे जा रहे है।
सानिया मिर्जा को भारत के खिलाफ मैच से पहले शोएब और पाकिस्तान टीम के कुछ और साथियो के साथ शीशा प्लेस में देखा गया था और प्रशंसको ने उन्हे वह देख लिया था और सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो साझा कर दी। जिसमे साफ देखा जा रहा था कि पाकिस्तान के खिलाड़ी भारत के खिलाफ मैच से पहले देर रात तक पार्टी कर रहे थे।
उसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और मलिक ने यह साफ स्पष्ट किया कि यह वीडियो 15 जून की नही बल्कि 13 जून की है, लेकिन फैंस कहा किसी की सुनने वाले थे। सानिया ने बाद में अपनी गोपनीयता का उल्लंघन करते हुए तस्वीर लेने के लिए प्रशंसकों को लताड़ लगाई और पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक के साथ विवाद किया, जिसने उन्हें अपने शिशु पुत्र को शीश स्थान पर ले जाने और जंक का सेवन करने के लिए लताड़ लगाई थी।
सानिया ने वीना मलिक की सलाह से परेशान थीं और उन्होने उन्हे वापस लताड़ लगाई। बाद में, उनके पति ने अपनी चुप्पी तोड़ी और परिवार को विवाद में घसीटने के खिलाफ अपील की।
अगर मलिक अच्छा प्रदर्शन नही कर रहे, तो उन्हे ड्रॉप करो, सानिया को बीच में लाना जरुरू है- शोएब अख्तर
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सानिया के लिए स्टैंड लिया है और कहा कि यह बिलकुल भी ठीक नही है कि आप विवाद में उन्हे घसीट रहे हो। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करके हुए शोएब ने कहा, ” एक बदकिस्मत महिला को इसलिए आलोचनाएं सुननी पड़ रही है क्योंकि पाकिस्तान मैच हार गया है। अगर शोएब मलिका प्रदर्शन नही कर रहा है तो उसे ड्रॉप किया जाए। इसमें सानिया को ना घसीटा जाए।”