Fri. Apr 26th, 2024
    सातवां वेतन आयोग

    मोदी सरकार की तरफ से केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक ख़ुशी की खबर है। सांतवे सेंट्रल पे कमीशन लगने से सभी केंद्रीय कर्मचारियों के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले महीने एक प्रतिशत महंगाई भत्ते(डीए) और महंगाई राहत (डीआर) को केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन धारको को जारी करने की मंजूरी दे दी थी।

    केंद्रीय कर्मचारियों के भत्ते में और बढ़ोतरी हो सकती है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगले साल तक कर्मचारियों को यह तोहफा मिल सकता है। सरकार ने सांतवे वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक कुछ महीनो पहले केंद्रीय कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 7000 रूपये से बढाकर 18000 रूपये कर दिया है। हालाँकि फिटमेंट फैक्टर अगर बढ़ाकर तीन गुना हो जाता है, तो न्यूनतम 21000 हो जायेगा। सरकार द्वारा किये गए वेतन की बढ़ोतरी से केंद्रीय कर्मचारी खुश नहीं थे, उनका कहना था कि हमारी मांग न्यूनतम वेतन 26000 करने की थी।

    सरकार फिटमेंट को बढ़ाने जा रही है। फिटमन फैक्टर को बढाकर लगभग 3 गुना किया जाना तय हो चूका है। मौजूदा वक़्त में फिटमन फैक्टर 2.57 है अब फिटमन फैक्टर 3 होने के बाद न्यूनतम वेतन 21000 हो जायेगा जो अभी तक 18000 था। अगर एनएसी की मीटिंग में सब कुछ ठीक रहता है तो अगले साल जनवरी से बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा।

    सियाचिन में ड्यूटी करने वाले जवानो को मिलने वाले भत्ते को 14000 रूपये से बढाकर 30000 रूपये कर दिया गया है। हाई रिस्क एरिया में ड्यूटी करने वाले अफसर को 21000 रूपये से बढाकर 42500 का दिया है। इसके अलावा मरीन कमांडो का भत्ता 10500 से बढ़कर 17300 कर दिया गया है।