उत्तर प्रदेश के उन्नाव लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार साक्षी महाराज ने धमकी भरे अंदाज में क्षेत्र की जनता से वोट मांगे। उन्होंने एक रैली के दौरान लोगों से उन्हें वोट देने की अपील कर रहे थे और ऐसा न करने वालों के पुण्य ले जाने और पाप दे जाने की बात कही। उन्होंने दावा भी किया की ऐसा शास्त्रों में लिखा हैं।
साक्षी महाराज ने मतदान की तुलना कन्यादान से की, उन्होंने कहा कि लोग कन्यादान करने से पहले लाख बार सोचते हैं और एक मतदान कई कन्यादान के बराबर हैं। आगे उन्होंने कहा कि सन्यासी लोगों का भला करते हैं, मैं आपसे घर, खेती या अन्य कोई चीज नही मांग रहा हूं मैं सिर्फ आपसे आपका वोट मांग रहा हूं।
सक्षी महाराज ने कहा कि संत का कहा हुआ जो पूरा नही करता, वह उसके किए हुए पुण्य ले जाता हैं और पाप दे जाता हैं।
मामले का वीडियो वायरल होने के साथ चुनाव आयोग ने इसका संज्ञान लिए और वीडियों के जांच के बाद सांसद पर आचार सहिंता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज करा।
इससे पहले आठ अप्रैल को नामांकन जुलूस में परमीशन से अधिक वाहन लेकर जाने पर उनके खिलाफ सदर कोतवाली में आचार सहिंता का मुकदमा दर्ज किया जा चुका हैं।