Mon. Dec 23rd, 2024
    साइना नेहवाल

    एक दशक बाद नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप में वापसी कर रही भारतीय महिला खिलाडी साइना नेहवाल ने फिर नेशनल ख़िताब अपने नाम किया। साइना नेहवाल ने बुधवार को फाइनल मैच खेलते हुए अपने से ऊंची रैंकिंग वाली पीवी सिंधु को हराया। पुरुष सिंगल्स में एचएस प्रणय ने पहली बार जीत हासिल कर ख़िताब को अपने नाम किया। प्रणय ने इस साल चार सुपर सीरीज जीतने वाले किदांबी श्रीकांत को हराकर यह खिताब जीता है। 1934 में शुरू हुई नेशनल चैम्पियनशिप में साइना और सिंधु पहली बार एक दूसरे के आमने-सामने थीं, और इस बात का अनुमान पहले से ही लगाया जा चूका था। इस रोमांचक मुकाबले में साइना, सिंधु पर भारी पड़ीं।

    साइना नेहवाल ने वर्ल्ड नंबर दो की खिलाडी सिंधु को रोमांचक मुकाबले में 21-17, 27-25 से मात दी। यह खेल 54 मिनट तक चला। साइना ने नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में तीसरी बार यह खिताब जीता है। इससे पहले, वे 2006 और 2007 में चैम्पियन ख़िताब हासिल कर चुकी है। साइना ने 2007 के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। सिंधु ने 2011 और 2013 में यह खिताब जीता था।

    वहीं दूसरी और पुरुष सिंगल्स में प्रणय ने इस साल शानदार फॉर्म में चल रहे श्रीकांत को 21-15, 16-21, 21-7 से हराया। श्रीकांत इस साल शानदार खेल का प्रदर्शन कर रहे थे जिसको देखते हुए उन्हें जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। देश के इन दो टाॅप खिलाड़ियों के बीच फाइनल का का मुकाबला करीब 42 मिनट तक चला।