Thu. Dec 19th, 2024
    सलमान खान ने पापाराज़ी के साथ 'मुन्ना बदनाम हुआ' पर किया डांस, देखे वायरल विडियो

    बहुत जल्द 2019 की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘दबंग 3‘ रिलीज़ होने वाली है जिसमे सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, साईं मांजरेकर और किच्छा सुदीप अहम किरदार में दिखाई देंगे। ये फिल्म चुलबुल पांडे के अतीत को दर्शाएगी जब वह पुलिसवाला न होकर, एक गुंडा हुआ करता था। इस दौरान, उनकी प्रेमिका भी दिखाई देंगी जिसके किरदार से साईं डेब्यू कर रही हैं। हालांकि, फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी विलन सुदीप और सलमान के बीच लड़ाई का सीक्वेंस है।

    हाल ही में, फिल्म का मशहूर गीत ‘मुन्नी बदनाम हुई’ का नया संस्करण ‘मुन्ना बदनाम हुआ’ रिलीज़ हुआ था जिसमे सलमान ने निर्देशक प्रभुदेवा और वरीना हुसैन के साथ ठुमके लगाये थे। ये गाने आते ही दर्शको के बीच हिट हो गया है और ट्रेंड कर रहा है। इस गाने से सलमान ने सभी को सिग्नेचर स्टेप जो दे दिया है। कल रात, सुपरस्टार फिल्म का प्रचार कर रहे थे और इस दौरान, उन्होंने कुछ पापाराज़ी के साथ इस गाने पर भी डांस किया। देखिये यहाँ-

    https://www.instagram.com/p/B55b3_NnADs/?utm_source=ig_web_copy_link

    दरअसल, सलमान एक स्टूडियो में ‘दबंग 3’ के प्रचार में व्यस्त थे, जब पापराज़ी ने उनसे तस्वीरें खींचने का आग्रह किया। अभिनेता अच्छे मूड में थे और उन्होंने फोटोग्राफर्स के साथ ‘मुन्ना बदनाम हुआ’ पर डांस करना बेहतर समझा। जल्द ही, ये गाना बजने लगा और सलमान के साथ साथ पापाराज़ी भी अपनी निकाल कर इसका सिग्नेचर स्टेप करने लगे। देखते ही देखते, ये विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और सभी अभिनेता के इस अनोखे प्रचार को देखकर झूम उठे। ये गाना पहले ही इतना मशहूर था लेकिन, सलमान के इस विडियो के बाद ये और भी चर्चित बन गया है।

    ‘दबंग 3’ प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित और सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले निर्मित है। फिल्म 27 दिसंबर 2019 को स्क्रीन पर रिलीज़ होने के लिए बिल्कुल तैयार है।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *