सलमान खान जल्द बॉलीवुड में दो और अभिनेताओं को लांच करने वाले हैं जिनका नाम है-ज़हीर इकबाल और प्रनूतन बहल जो अभिनेता मोहनीश बहल की बेटी हैं और प्रसिद्ध अभिनेत्री नूतन की पोती हैं। फिल्म का नाम है “नोटबुक” है और सलमान ने ही फिल्म के दोनों पोस्टर को लांच किया था।
https://www.instagram.com/p/BuIXCpXFHC4/?utm_source=ig_web_copy_link
चूँकि फिल्म को ‘सबसे खूबसूरत प्रेम-कहानी’ कहा जा रहा है, फिल्म के बारे में एक नयी जानकारी सामने आई है। वेबसाइट लेटेस्टली के मुताबिक, नितिन कक्कड़ निर्देशित फिल्म और थाई फिल्म ‘टीचर डायरी’ के बीच बहुत सारी समानताएं हैं।
2014 में रिलीज़ हुई फिल्म एक टीचर के बारे में हैं जो गाँव आता है और उसे एक महिला टीचर की डायरी मिलती है जिसे स्कूल से निकाल दिया गया होता है। पुरुष टीचर जब वो डायरी पढ़ता है तो उसमे लिखी बातों से आकर्षित हो जाता है। वो अपनी टिपण्णी उस डायरी में छोड़ देता है। जैसी वो महिला टीचर स्कूल वापस आती है तो उसे अपनी डायरी मिलती है और उन टिप्पणियों को पढ़ती है। वो भी उससे आकर्षित हो जाती है।
हाल ही में, आल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में काम करने पर पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबन्ध लगा दिया था। उसके बाद, सलमान ने उनके निर्माण में बन रही फिल्म से आतिफ असलम का गाना हटवा दिया और “नोटबुक” के मेकर्स ने अब गाने को फिरसे रिकॉर्ड करने का फैसला किया है।
https://www.instagram.com/p/Bt2ijAsli7w/?utm_source=ig_web_copy_link
वैसे सलमान अभिनीत फिल्म ‘भारत‘ भी पाकिस्तानी कलाकारों के कारण विवाद में फंसी थी। भाईजान के चाहनेवालों ने उन्हें धमकी दे दी थी कि अगर उनकी फिल्म में एक भी पाकिस्तानी गायक- चाहे वो आतिफ असलम हो या राहत फ़तेह अली खान, किसी ने भी गाना गया तो वे उनकी फिल्म का बहिष्कार कर देंगे। हालांकि, बाद में पता चला कि उन्होंने अपनी फिल्म में दोनों में से किसी से भी गाना नहीं गववाया था।
सलमान खान फिल्म्स के निर्माण में बन रही फिल्म इस साल 29 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।