Thu. Dec 26th, 2024
    Salmaan and Akshay

    सुपरस्टार समलाम खान और अक्षय कुमार आज कल एक दूसरे के प्रति बहुत ज़्यादा प्यार दिखा रहे हैं। कुछ दिनों पहले अक्षय कुमार ने सलमान खान के साथ फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी 2’ बनाने की इच्छा को जताते हुए कहा था की “सलमान खान के लिए मेरे दिल में एक सॉफ्ट कोना है।” वहीं सलमान खान ने भी कहा की “अक्की की फिल्म को मेरी फिल्म से बेहतर कमाई करनी चाहिए।”

    सलमान खान जिनका हाल ही में जन्मदिन था, उनकी फिल्म ‘दबंग 3’ ने अपने पहले दिन, यानी 20 दिसंबर 2019 को 24.50 करोड़ रुपए की कमाई दर्ज की थी। उसके ठीक एक हफ्ते बाद 27 दिसंबर 2019 को अक्षय कुमार और करीना कपूर द्वारा अभिनय की गई फिल्म ‘गुड न्यूज़’ रिलीज़ हुई है। इस फिल्म ने अपने पहले दिन तकरीबन 18 से 20 करोड़ रुपए की कमाई के साथ दिन को समाप्त किया है।

    https://www.instagram.com/tv/B4_4Nb1nS-o/

    सलमान से जब इसी बात पर सफल किया गया की, आपकी फिल्म ने पहले दिन बेहतरीन कमाई की थी और अक्षय कुमार की फिल्म पीछे रह गई है। क्या आप इस बात से खुश हैं? तो सलमान ने कहा “क्या? इसके ख़ुशी की क्या बात है? अक्की की फिल्म को मेरी फिल्म से अच्छी कमाई करनी चाहिए”

    इसी के साथ सलमान ने आगे कहा “मुझे बहुत ख़ुशी होगी अगर अक्की की फिल्म मेरी फिल्मो से अच्छी कमाई करेंगी। मेरा मानना है ना सिर्फ अक्की और शाहरुख़ की फिल्मे बल्कि सभी फिल्मो को अच्छी और बेहतर कमाई करनी चाहिए क्योकि ऐसा होने से हमारी फिल्म इंडस्ट्री को बहुत फायदा होगा। हाँ यह रकम कम जरूर है लेकिन ख़राब नहीं है, फिलहाल देश की जो हालत है उसके मुताबिक़ यह कमाई एक बेहतरीन कमाई के रूप में देखि जानी चाहिए”

    सलमान ने अपनी फिल्म दबंग 3 के सुपरहिट होने के लिए अपने फैंस को शुक्रिया कहते हुए कहा की “हमारी फिल्म दबंग 3 के लिए भी हमने एक अच्छी कमाई का अंदाजा लगाया था, जिसके मुताबिक फिल्म ने बहुत कम कमाई की है। इसके बावजूज मैं मेरे फैंस को धन्यवाद करना चाहता हूँ की वो थिएटर में गए और अपने पैसो को खर्च करके हमारी फिल्म को देखा। इसी लिए हम अपने फैंस से वादा करते हैं की हम उनके पैसे को वसूल कराएंगे और मेहनत के साथ अगली बार उनके सामने आएंगे।” सलमान ने इसके बाद केक काटा और मीडिया को दिया था।

    सलमान की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में 100 करोड़ की कमाई दर्ज की है। इसके बारे में सलमान ने कहा की “मेरी फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई की है लेकिन फिर भी क्रिटिक्स ने फिल्म को “फ्लॉप” बताया था। यह ऐसा होता है (और हस पड़े)।”

    https://www.instagram.com/p/B6kb8fdnBDJ/

    सलमान के घर उनके जन्मदिन पर उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा ने एक बच्ची को जन्म दिया है। उन्होंने उसका नाम ‘आयत’ रखा है। सलमान इस बात से बहुत खुश हैं। इसके बारे में जब सलमान से बात हुई तो उन्होंने कहा की “हमने दो नामो को सोचा था, एक ‘सिफारा’ और दूसरा ‘आयत’। अर्पिता को आयत नाम पसंद आया था। यह नाम बहुत सुन्दर था। हमारे परिवार में सभी के नाम या तो ‘ए’ से शुरू होते हैं या फिर ‘एस’ से शुरू होते हैं।”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *