उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा के महागठबंधन पर प्रहार करते हुए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, इन लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को मायावती नेतृत्व पार्टी बसपा के साथ गठजोड़ की किमत चुकानी होगी।
दातागंज में एक रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, समाजवादी पार्टी नही जानती कि उसने बसपा के साथ गठबंधन करके कितनी बड़ी गलती की हैं। उनको इसके परिणाम भुगतने होंगे।
उत्तर प्रदेश की चार लोकसभा सीटों, नगीना, आँवला, आगरा और फ़तेहपुर सीकरी में चुनावी जनसभाओं को आज सम्बोधित किया। प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश की जनता को भरोसा है और उनकी नीति एवं नीयत के प्रति एक विश्वास का भाव है। #PhirEkbaarModiSarkar pic.twitter.com/7HeGjWd0yB
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) April 14, 2019
साल के शुरूआत में बसपा सुप्रीमों मायावती और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने घोषणा की थी कि वह 38 और 37 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, जब कि कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में इन दोनों पार्टियों को छोड़ दिया था। सपा-बसपा के गठबंधन से जो सीटे बची थी उनमें से गांधी परिवार का गढ़ अमेठी और रायबरेली हैं।
केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा, हमने पुलवामा हमले के 13 दिन पाकिस्तान में घुस कर बदला ले लिया।
उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा, कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों ने सबुत मांगे, कि कितने आतंकी मारे गए, कितने कैम्प नष्ट किए गए…. एक दो होते तो हम गिन लेते। इतने सारे थे कहां तक गिनते… वायु सेना के जवानों का काम लाशे गिनना नही हैं।
उन्होंने कहा, 2009 से सेना के जवान बुलेटप्रुफ जैकेट की मांग कर रहे थे लेकिन उनको जैकेट नही दी गई। जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी को यह बात पता चली उन्होंने तुरन्त सेना के जवानों को जैकेट मुहैया करने को कहा। यह जैकेट 1.86 लाख जवानों को दी गई।
राजनाथ सिंह नें अपने भाषण में कहा, “बहनों एवं भाइयों, यह सपा और बसपा इस हक़ीक़त को जानते थे कि इस मोदी की आँधी में यदि अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे तो तिनके की तरह उड़ जाएँगे। इसलिए मन में गाँठ होने के बावजूद इन दलों ने गठबन्धन कर लिया है। मत भिन्नताओं के बावजूद इन्होंने सिर्फ़ मोदीजी को रोकने के लिए यह गठबंधन किया है।”