आय से अधिक संपत्ति के मामले में गृह मंत्रालय ने सीबीआई को दिल्ली के मंत्री सत्येन्द्र जैन पर केस दर्ज करने की अनुमति दे दी उसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल केंद्र सरकार पर बुरी तरह भड़क गए।
केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा दिल्ली के जनता की दुश्मन है। सत्येन्द्र जैन दिल्ली की अनधिकृत और कच्ची कॉलोनियों को वैध करना चाह रहे थे इसलिए भाजपा की केंद्र सरकार ने सत्येन्द्र जैन पर केस दर्ज करवा दिया।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने ना सिर्फ दिल्ली के पीडब्लूडी मंत्री के खिलाफ केस दर्ज किया बल्कि दिल्ली की कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले हर गरीब आदमी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जैन दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री भी हैं।
केजरीवाल ने कहा “सत्येन्द्र जैन अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के लिए एक स्कीम लाये थे लेकिन केंद्र ने इसे पास नहीं किया और उलटे उन पर मुकदमा दर्ज करवा दिया”। उन्होंने हिंदी ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री के लिए लिखा ‘मोदी दिल्ली के लिए तू तो हानिकारक है’
सत्येन्द्र जैन ने कच्ची कालोनियों को पक्का करने की स्कीम बनाई। केंद्र ने उसको पास तो किया नहीं, उलटे आज सत्येन्द्र जैन पर केस दर्ज कर दिया। भाजपा कच्ची कालोनियों को पक्का करने के सख़्त ख़िलाफ़ है। भाजपा दिल्ली वालों की दुश्मन है।
मोदी दिल्ली के लिए,
तूँ तो हानिकारक है— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 29, 2018
उन्होंने कहा भाजपा दिल्ली की दुश्मन है, वो दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों को वैध करने के खिलाफ है। उन्होंने हिंदी में ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के विदेश दौरों पर निशाना साधते हुए कहा ‘मोदी जी विदेशों से घूमकर आए हैं। उन्हें लगता है कच्ची कालोनी वाले दिल्ली गंदा करते हैं। मोदी जी अब सभी कच्ची कालोनिया तोड़ना चाहते हैं।’
मोदी जी विदेशों से घूमकर आए हैं। उन्हें लगता है कच्ची कालोनी वाले दिल्ली गंदा करते हैं। मोदी जी अब सभी कच्ची कालोनिया तोड़ना चाहते हैं। हमें डराने के लिए सत्येन्द्र जैन पर केस किया है।
हम सभी कालोनियों में सड़क, पानी, सीवर, नाली बनाकर विकास कर रहे हैं। इन्हें पक्का कराके रहेंगे। https://t.co/EnNtOj5eKY
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 30, 2018
गौरतलब है कि सीबीआई ने दावा किया है कि सत्येन्द्र जैन गैरकानूनी रूप से करीब 200 बीघा खेती योग्य जमीन अपनी कंपनी के नाम पर पिछले 5 सालों में खरीदी और इस जमीन को खरीदने में काले धन का प्रयोग किया गया।
"Ministry of Home Affairs says I tried to regularise unauthorised colonies.
Yes, I've done that, it was part of our manifesto. They say I've become richer from this, that's not true.@NarendraModi Ji doesn't want people of unauthorised colonies to live in Delhi"- @SatyendarJain pic.twitter.com/8hGH0BzIm4— AAP (@AamAadmiParty) November 30, 2018
सीबीआई ने अगस्त 2017 में यह मामला दर्ज किया था। हवाला मामले में भी ईडी ने मंत्री सत्येंद्र जैन से पूछताछ की थी। इस साल सीबीआई ने जैन के कई ठिकानों पर छापा भी मारा था।