Sun. May 19th, 2024
    सचिन तेंदुलकर

    नई दिल्ली, 20 जून (आईएएनएस)| महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (sachin tendulkar) ने भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (shikhar dhawan) के आईसीसी विश्व कप-2019 से बाहर जाने से दुखी हैं। उन्होंने हालांकि धवन की जगह टीम में चुने गए युवा ऋषभ पंत (rishabh pant) को शुभकामनाएं दी हैं।

    धवन अंगूठे में चोट के कारण विश्व कप से बाहर हो गए हैं।

    सचिन ने ट्वीटर पर लिखा, “आपके लिए बुरा लग रहा है धवन, आप अच्छा खेल रहे थे और इतने अहम टूर्नामेंट के बीच में चोटिल होकर बाहर हो जाना काफी निराशाजनक होता है। मैं जानता हूं कि आप दमदार वापसी करोगे।”

    धवन को आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच जून को खेले गए मैच में चोट लगी थी। उनके स्थान पर पंत पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच से पहले ही मैनचेस्टर पहुंच गए थे।

    पंत को शुभकामनाएं देते हुए सचिन ने कहा, “पंत अप अच्छा खेल रहे थे। अपनी प्रतिभा को दिखाने का इससे अच्छा मौका आपको नहीं मिल सकता। शुभकामनाएं।”

    भारत को विश्व कप में अपना अगला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ शनिवार को खेलना है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *