सचिन तेंदुलकर नें आज मुंबई यूनिवर्सिटी के उस फैसले का स्वागत किया है जिसके जरिये यदि किसी छात्र की परीक्षा के दौरान उन्हें कोई खेल में भाग लेना है, तो उनके पास बाद में परीक्षा देने का विकल्प है।
Appreciate the decision taken by @Uni_Mumbai to allow the students who are involved in sporting tournaments to appear for exams at a later time which doesn't impact their education. Such initiatives are the stepping stones for India to become a #SportPlayingNation.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 17, 2019
सचिन तेंदुलकर नें कहा कि मुंबई यूनिवर्सिटी नें खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्रों के लिए बाद में परीक्षा लेने का जो फैसला लिया है, वह काफी सराहनीय है। उन्होनें कहा कि इससे छात्रों की पढ़ाई और खेल-कूद दोनों ही प्रभावित नहीं होंगे।
सचिन नें आगे कहा कि ऐसे कदम ही भारत को एक खेल कूद में मजबूत राष्ट्र बनाने में मदद करेंगे।
यूनिवर्सिटी की ओर से कहा गया है कि सोमवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है कि जो छात्र किसी भी खेल प्रतियोगिता, एनसीसी, एनएसएस और अन्य किसी प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहा है, उसके पास बाद में परीक्षा देने का विकल्प है। इसके अलावा जो छात्र इस दौरान अस्वस्थ थे, वे भी बाद में परीक्षा दे पायेंगे।
यूनिवर्सिटी के वाईस-चांसलर सुहास पेडनेकर नें कहा, “ये छात्र साल भर मेहनत करते हैं और यूनिवर्सिटी का नाम रोशन करते हैं। यह हमारी जिम्मेदारी है कि जो यूनिवर्सिटी के लिए खेल रहे हैं, हम उन्हें इस प्रकार मदद कर सकें।”