Mon. Dec 23rd, 2024
    सचिन तेंदुलकर

    सचिन तेंदुलकर नें आज मुंबई यूनिवर्सिटी के उस फैसले का स्वागत किया है जिसके जरिये यदि किसी छात्र की परीक्षा के दौरान उन्हें कोई खेल में भाग लेना है, तो उनके पास बाद में परीक्षा देने का विकल्प है।

    सचिन तेंदुलकर नें कहा कि मुंबई यूनिवर्सिटी नें खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्रों के लिए बाद में परीक्षा लेने का जो फैसला लिया है, वह काफी सराहनीय है। उन्होनें कहा कि इससे छात्रों की पढ़ाई और खेल-कूद दोनों ही प्रभावित नहीं होंगे।

    सचिन नें आगे कहा कि ऐसे कदम ही भारत को एक खेल कूद में मजबूत राष्ट्र बनाने में मदद करेंगे।

    यूनिवर्सिटी की ओर से कहा गया है कि सोमवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है कि जो छात्र किसी भी खेल प्रतियोगिता, एनसीसी, एनएसएस और अन्य किसी प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहा है, उसके पास बाद में परीक्षा देने का विकल्प है। इसके अलावा जो छात्र इस दौरान अस्वस्थ थे, वे भी बाद में परीक्षा दे पायेंगे।

    यूनिवर्सिटी के वाईस-चांसलर सुहास पेडनेकर नें कहा, “ये छात्र साल भर मेहनत करते हैं और यूनिवर्सिटी का नाम रोशन करते हैं। यह हमारी जिम्मेदारी है कि जो यूनिवर्सिटी के लिए खेल रहे हैं, हम उन्हें इस प्रकार मदद कर सकें।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *