रविवार को भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा कि भारत एक खेल प्रेमी देश हैं और हमें अपने देश में खेल को बढावा देकर इसे एक खेलने वाला देश बनाना चाहिए।
तेंदुलकर ने मुंबई में टीएमसी स्कूल में डीबीएस बैंक के ‘स्पार्किंग द फ्यूचर’ अभियान का उद्घाटन किया, जिसके तहत सौर ऊर्जा वाली लाइट मैदान में लगायी जिसके तहत बच्चे रात को भी मैदान में खेल सके।
छात्रो को संबोधित करते हुए तेंदुलकर ने कहा कि हमारे देश के बच्चों को अपनी जीवनशैली में बदलाव करना चाहिए, और खेल पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए जिससे हमारा देश एक स्वस्थ देश बनेगा।
“मैं यहा एक औऱ सूचना देना चाहूंगा कि, जैसी की मैं कहता हू भारत एक युवा औऱ फिट देश हैं, जब आप और देशो की औसत उम्र देखेंगे तो भारत को एक युवा देश कहेंगे।”
इसके बाद सचिन न कहा कि “मुझे लेकिन लगता नही की हमारा देश एक फिट और स्वस्थ देश हैं, उन्होने कहा कि अगर हमारा देश फिट होता तो कभी मधुमेह बिमारी की राजधानी नही होता, हमारा देश इस वक्त मधुमेह बिमारी की राजधानी नही होता, और मोटापे के मामले में भी हमारा देश विश्व में तीसरे नंबर पर हैं, तो हमारे देशवासियों को इसलिए अपने जीवनशैली में बदलाव करना चाहिए।”
“हम एक खेल प्रेमी देश हैं और इसलिए हमें अपने देश में खेल को बढ़ावा देना चाहिए और उस हिसाब से देश में खेल खेलने के लिए सुविधाए भी होनी चाहिए और ऐसे में मां-बाप को अपने बच्चो के साथ थोड़ा समय बिताना चाहिए जिससे उनके रिशते भी मजबूत होगें।” सचिन नें इस संस्थान से बच्चो को एक महत्वपूर्ण सूचना देते हुए यह भी कि सभी बच्चों को अपने सपनो को साकार करने को हक होना चाहिए।