सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मंगलवार को भारत यात्रा पर आये हैं और उनका इस्तकबाल करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद एयरपोर्ट पर गए थे। यह खाड़ी देश के सबसे ताकतवर देश के साथ मज़बूत संबंधों की ओर इंगित करता है।
भारत यात्रा पर मोहम्मद बिन सलमान 30 घंटे से भी कम के लिए आये हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि क्राउन प्रिंस का स्वागत कर भारत प्रसन्न है।
India is delighted to welcome HRH Mohammed Bin Salman, the Crown Prince of Saudi Arabia. pic.twitter.com/wBK1F1UZAA
— Narendra Modi (@narendramodi) February 19, 2019
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस के आगमन के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि “द्विपक्षीय संबंधों का नया अध्याय शुरू होगा। प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ को रिसीव करने हवाई अड्डे पर गए। वह भारत की पहली आधिकारिक यात्रा पर है।”
A new chapter in bilateral relations
Breaking protocol, PM @narendramodi personally recieves HRH Prince Mohammed bin Salman bin Abdulaziz Al-Saud, Crown Prince of Saudi Arabia as he arrives on his first bilateral visit to India! pic.twitter.com/yVADgQ2IUu
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) February 19, 2019
सऊदी अरब के नेता ने पाकिस्तान से वापस रियाद गए और फिर भारत आये। वह और नरेंद्र मोदी बुधवार को बातचीत करेंगे, जिसमे भारत पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के मुद्दे को उठाएगा। विदेश मंत्रालय के मुताबिक क्राउन प्रिंस रात्रि 11:50 बजे नई दिल्ली से चले जायेंगे।
भारत और पाकिस्तान के मध्य पुलवामा आतंकी हमले को लेकर तनाव काफी बढ़ रखा है और सऊदी अरब दोनों ही राष्ट्रों का नजदीकी दोस्त है। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस पाकिस्तान की दो दिवसीय यात्रा के बाद कारोबारियों के एक समूह के साथ आज भारत की यात्रा पर आ सकते हैं। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों के बाबत बातचीत कर सकते हैं।
भारत और पाक का तनाव
इस्लामाबाद की यात्रा के बाद मोहम्मद बिन सलमान भारत और पाकिस्तान के मध्य बढे तनाव को कम करने की कोशिश करेंगे। क्राउन प्रिंस और उपप्रधानमंत्री ने संयुक्त बयान ने कहा कि “इस क्षेत्र में मसलों को सुलझाने के लिए और शान्ति व स्थिरता के लिए बातचीत ही एकमात्र रास्ता है।
सऊदी अरब का भारत आठ महत्वपूर्व रणनीतिक साझेदारों में से एक है। जिसके साथ रियाद सुरक्षा, व्यापार, निवेश और संस्कृति के तौर पर साझेदारी को मज़बूत करना चाहता है। दोनों राष्ट्र संयुक्त रूप से मंत्रीय स्तर की ‘स्ट्रेटजिक पाटनर्शिप कौंसिल’ का गठन करेंगे। भारत को उम्मीद है कि क्राउन प्रिंस राष्ट्रीय निवेश और इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में निवेश की घोषणा करेंगे।