Thu. Dec 19th, 2024
    ईरानी विदेश मंत्री जावेद जरीफ

    ईरान ने बुधवार को कहा कि वह अपने चिर प्रतिद्वंदी सऊदी अरब और उनके सहयोगियों के साथ बेहतर सम्बन्ध चाहते हैं। साथ ही उन्होंने सऊदी अरब को पडोसी मुल्क क़तर के साथ कड़वे विवाद को खत्म करने की मांग की है। रियाद ने साल 2016 में तेहरान साथ संबंधों को तोड़ दिया था।

    सऊदी- ईरान की दुश्मनी

    रियाद ने साल 2016 में ईरान के साथ सभी कूटनीतिक संबंधों को तोड़ किया था क्योंकि एक शिया बुद्धिजीवी को फांसी पर चढ़ाया गया था और इससे खफा होकर ईरानी प्रदर्शनकारियों ने तेहरान में सऊदी दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया था।इस वर्ष सऊदी और उसके सहयोगी यूएई और बहरीन ने क़तर की यात्रा और उसके साथ व्यापार का बहिष्कार किया था।

    सऊदी अरब के मुताबिक, उनकी ईरान और मुस्लिम ब्रॉदरहुड के खिलाफ नीति काफी सख्त है। विदेश म्नत्री मोहम्मद जावेद ज़रीफ़ ने कहा कि “हमारे क़तर, कुवैत, ओमान से साथ भीड़ अच्छे सम्बन्ध है। खाड़ी देशो में दो अरब देश हमेशा  विवादों से तटस्थ रहते हैं।

    उन्होंने कहा कि “हम इसी प्रकार के सम्बन्ध सऊदी अरब, बहरीन और संयुक्त अरब अमीरात के साथ चाहते हैं। हमें उम्मीद है कि यह देश गल्फ कोऑपरेशन कॉउन्सिल में ही इन मतभेदों को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझा लेंगे। हम क़तर पर दबाव बनाने के खिलाफ है। हम अब भी इस बात को मानते हैं कि क़तर पर दबाव अंतर्राष्ट्रीय नियमों के खिलाफ है।”

    क़तर की कार्रवाई

    सऊदी अरब, यूएई और बहरीन तीनो क़तर पर चरमपंथियों का समर्थन कर खाड़ी की सुरक्षा को खतरे में डालने का आरोप लगाते रहे हैं। दोहा ने निरंतर इन आरोपों को नकारा है और आरोप लगाया कि उनके पूर्व सहयोगी सरकार को बदलने के लिए बहाना बना रहे हैं।

    अप्रैल में क़तर ने बताया कि उन्होंने लंदन और न्यूयॉर्क में तीन सऊदी अरब और यूएई के बैंको  मुकदमो दायर किये हैं क्योंकि वह कथित तौर पर क़तर को मुद्रा को कम करने की साजिश रच रहे हैं। इससे पूर्व भी क़तर ने सऊदी और यूएई के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक अदालत, इंटरनेशनल सिविल एविएशन आर्गेनाईजेशन और विश्व व्यापार संगठन में मामला दायर किया था।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *