आर्थिक तंगी से बदहाल पाकिस्तान को सऊदी अरब ने 6 बिलियन डॉलर की मदद देने का ऑफर देकर इस्लामाबाद को राहत प्रदान की है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक पाकिस्तान की सरकार के मुताबिक सऊदी अरब ने इस वर्ष के लिए उन्हें 3 बिलियन डॉलर का आर्थिक पैकेज देने की बात कही है।
इस 6 बिलियन डॉलर की आर्थिक सहायता के कारण पाकिस्तान को आईएमएफ से कम कर्ज की जरुरत होगी। हालांकि पाकिस्तान के मुखिया इमरान खान अभी सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस सलमान से राहत पैकेज के लिए बातचीत कर रहे हैं।
सऊदी अरब के साथ पाकिस्तान का समझौता पीएम इमरान खान के सऊदी में आयोजित निवेश सम्मेलन के बाद आया है। रियाद में आयोजित निवेश सम्मलेन का अमेरिका सहित पश्चिमी देशों ने बहिष्कार किया है। सऊदी अरब ने कबूल किया है कि पत्रकार जमाल खाशोग्गी की हत्या तुर्की स्थित सऊदी दूतावास में पूछताछ के दौरान की गई है।
इस निवेश सम्मेलन में शरीक होने से पूर्व पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि उनका राष्ट्र आर्थिक विपदा के दौर से गुजर रहा है ऐसे में वह आर्थिक कर्ज लेने के लिए अमादा हैं। कर्ज के लिए पाकिस्तान की सरकार ज्यादा इंतज़ार नहीं कर सकती है।
पाकिस्तान के वित्त मंत्री असद उमर ने इंडोनेशिया में आइएमएफ और विश्व बैंक की सभा में बैलआउट पैकेज के बाबत बातचीत की थी। आइएमएफ की निदेशक ने कहा था कि बैलआउट पैकेज के लिए 7 नवम्बर को प्रतिनिधि समूह पाकिस्तान का दौरा करेगा।
इमरान खान के मुताबिक पाकिस्तान को आइएमएफ के अलावा अन्य मित्र राष्ट्रों से भी मदद के लिए अनुरोध करना चाहिए। इससे पूर्व इमरान खान पाकिस्तान के पीएम बनने के बाद पहली अधिकारिक यात्रा पर रियाद गए थे। पाकिस्तान के मंत्रालय ने मंगलवार को ऐलान किया कि इमरान खान की यह यात्रा सफल रही है और सऊदी अरब आर्थिक मदद के लिए रजामंद है।
In addition to USD 3 billion deposit, it has also been agreed that a one year deferred payment facility for import of oil, up to USD 3 Billion, will be provided by Saudi Arabia to Pakistan. https://t.co/g5pwUcYKw9
— PTI (@PTIofficial) October 23, 2018
उन्होंने बताया की सऊदी अरब ने पाकिस्तान के तेल सौदे के 3 बिलियन डॉलर के भुगतान को फ़िलहाल रद्द कर दिया है। इमरान खान अगले सप्ताह चीन के दौरे पर जायेंगे।