Thu. Dec 19th, 2024
    अमेरिका सऊदी अरब

    सऊदी अरब में हमला होने के संकटों को भांपते हुए अमेरिका ने अपने नागरिकों को सऊदी अरब की यात्रा न करने की सलाह दी है। अमेरिकी राज्य विभाग ने अपने नागरिकों को चेतावनी देते हुए कहा कि सऊदी अरब की यात्रा करना जोखिम भरा हो सकता है।

    अमेरिका ने आशंका जताई है कि सऊदी अरब पर बैलिस्टिक मिसाइलों का हमला किया जा सकता है। इसलिए अमेरिका ने अपने नागरिकों को चेताया है कि वो सऊदी अरब की यात्रा न करे।

    यमन के हूती लोगों ने सऊदी अरब की राजधानी रियाद में बैलिस्टिक मिसाइल से गोली मार दी थी। इस घटना के करीब दो हफ्तों बाद अमेरिका ने ये चेतावनी जारी की है।

    इससे पहले यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों पर सऊदी अरब ने हवाई हमला किया था लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई थी।

    अमेरिकी दूतावास की वेबसाइट पर दी चेतावनी

    अमेरिकी विदेश विभाग ने अपनी अमेरिकी दूतावास की वेबसाइट पर चेतावनी को पोस्ट किया है। इसमें कहा गया है कि सऊदी अरब के कई शहरों रियाद, जेदाह और धहरान सहित अन्य जगहों पर आतंकवादी हमले हो सकते है।

    इसके अलावा कहा गया कि आईएसआईएस और उसके सहयोगी आतंकवादी समूहों की तरफ से अधिकतर अमेरिकी लोगों को ही निशाना बनाया जाता है। साथ ही पश्चिमी देशों से आने वाले नागरिकों पर इन आतंकवादियों की नजर रहती है।

    इसलिए अमेरिका ने यहां पर अपने नागरिकों की जान को खतरा बताया है। गौरतलब है कि यमन संकट की वजह से ईरान व सऊदी अरब के बीच टकराव बढ़ रहा है। हूती विद्रोहियों को ईरान की तरफ से समर्थन मिल रहा है। वहीं सऊदी अरब हूतियों को अपना दुश्मन मानते है।