Thu. Dec 19th, 2024
    संदीप बक्शी आईसीआईसीआई बैंक

    चंदा कोचर विवाद से जूझ रही आईसीआईसीआई ने हाल ही में पूर्व सीईओ चंदा कोचर के इस्तीफे के बाद संदीप बक्शी को आईसीआईसीआई बैंक का नया सीईओ और एमडी नियुक्त किया था।

    अब प्राइवेट सेक्टर की दिग्गज बैंक आईसीआईसीआई ने यह बयान जारी किया है कि संदीप बक्शी की आईसीआईसीआई बैंक के सीईओ और एमडी पद पर नियुक्ति को लेकर आरबीआई ने भी अपनी मुहर लगा दी है। आरबीआई ने तीन साल के लिए आईसीआईसीआई बोर्ड के इस फैसले को पक्का किया है।

    मतलब अब अगले तीन साल तक संदीप बक्शी आईसीआईसीआई बैंक के सीईओ और एमडी पद पर विराजमान बने रहेंगे।

    हाल ही में वीडियोकॉन लोन विवाद में फसी तथा इसी के तहत अपने ऊपर चल रही जाँच का सामना कर रहीं चंदा कोचर के इस्तीफे के बाद इसी महीने की शुरुआत में ही संदीप बक्शी को आईसीआईसीआई बैंक के सीओओ पद से पदोन्नति करते हुए सीईओ और एमडी पद का पदभार सौप दिया गया था।

    इसके लिए कंपनी के बोर्ड ने संदीप बक्शी की नियुक्ति अगले 5 सालों यानी 3 अक्टूबर 2023 तक के लिए की थी। जिसके लिए बोर्ड ने आरबीआई से भी इसके लिए स्वीकृति माँगी थी। हालाँकि आरबीआई ने फिलहाल 3 साल के लिए ही संदीप बक्शी को इस ज़िम्मेदारी को सौपा है।

    मालूम हो कि संदीप बक्शी वर्ष 1986 से आईसीआईसीआई बैंक से जुड़े हुए है।

    इसके पहले अपने ऊपर निजी लोगों को लाभ पहुंचाने, परिवारवाद व किसी को लाभ पहुंचाने के लिए बैंक के नियमों की अनदेखी करना जैसे आरोपों की जाँच का सामना कर रही चंदा कोचर पिछले 6 महीनों से अनिश्चितकालीन अवकाश पर थीं, जिसके बाद उन्होने 4 अक्टूबर को इस्तीफा दे दिया था।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *