Mon. Dec 23rd, 2024
    Shweta Salve biography in hindi

    श्वेता साल्वे हिंदी टेलीविज़न और फिल्मो की जानी मानी अभिनेत्रियों में से एक हैं। इन्होने अपने व्यवसाय की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी। मॉडलिंग में सफलता पाने के बाद श्वेता को टीवी सीरियल और फिल्मो में काम करने का मौका मिला था। श्वेता साल्वे ने अपने करियर की शुरुआत 1998 से की थी। इनका पहला टीवी शो ‘हिप हिप हुर्रे’ था।

    1999 में श्वेता ने फिल्मो का सफर भी शुरू कर दिया था। उनकी पहली फिल्म ‘प्यार में कभी कभी’ था। आखरी बार श्वेता को लाइफ ओके के सीरियल ‘एक था चन्दर एक थी सुधा’ में देखा गया था। 2006 में श्वेता ने सोनी टीवी के डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था और शो की फाइनलिस्ट भी बनी थी।

    श्वेता साल्वे का प्रारंभिक जीवन

    श्वेता साल्वे का जन्म 12 नवंबर 1984 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। श्वेता के पिता का नाम ‘दीपक साल्वे’ है और माँ का नाम ‘हेमा साल्वे’ है। श्वेता का एक भाई है जिसका नाम ‘शरविल साल्वे’ है। उन्होंने अपने स्कूल की पढाई ‘लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल’, चेंबूर, मुंबई से पूरी की है। श्वेता ने ‘सोफिया कॉलेज’, मुंबई से बीए की डिग्री हासिल की थी।

    श्वेता ने अपने स्कूल के समय पर ड्रामा और डांस प्रतियोगिता में कई बार अपना हुनर लोगो को दिखाया था। अपने कॉलेज के त्यौहार में श्वेता ने मिस कैलीडोस्कोप का खिताब जीता था। श्वेता साल्वे ने अपने करियर की शुरुआत 1998 से की थी।

    श्वेता साल्वे का व्यवसायिक जीवन

    श्वेता साल्वे ने अपने अभिनय की शुरुआत 1998 में ‘हिप हिप हुर्रे’ सीरियल से किया था। श्वेता साल्वे इस सीरियल में मुख्य अभिनेताओं में से एक थीं। यह सीरियल 1998 और 2001 में ज़ी टीवी पर दर्शाया जाता था। श्वेता साल्वे ने 1998 से 1999 तक ज़ी टीवी के सीरियल ‘सैटर्डे सस्पेंस’ में अभिनय किया था।

    2002 में श्वेता ने ज़ी टीवी के सीरियल ‘किट्टी पार्टी’ और ‘लिपस्टिक’ में भी अभिनय किया था। उसी साल श्वेता को सोनी टीवी के सीरियल ‘पर इस दिल को कैसे समझाए’ में भी देखा गया था। 2002 के बाद श्वेता ने 2004 में सोनी टीवी के सीरियल ‘सी.आई.डी.’ में ‘सुनिधि’ का किरदार अभिनय किया था। 2005 में श्वेता ने ज़ी टीवी के सीरियल ‘सरकार – रिश्तों की अनकही कहानी’ में अभिनय किया था।

    अगले ही साल यानी 2006 में श्वेता साल्वे ने सोनी टीवी के डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था और शो की फाइनलिस्ट भी बनी थी। इसके बाद श्वेता ने सब टीवी के शो ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’ में ‘डॉ. रितु मिश्रा’ का किरदार अभिनय किया था। उसी साल श्वेता को स्टार प्लस के सीरियल ‘थोड़ी सी ज़मीन, थोड़ा सा आसमान’ में देखा गया था। यह सीरियल एकता कपूर की प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा निर्देश किया गया सीरियल था।

    इस सीरियल को निर्देश करने में ‘स्मृति ईरानी’ का भी योगदान शामिल था। 2009 में श्वेता साल्वे ने कलर्स टीवी के स्टंट रियलिटी शो ‘फियर फैक्टर : खतरों के खिलाडी सीजन 2’ में भाग लिया था। श्वेता साल्वे ने 2010 में ज़ी टीवी के डांस रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ में भी अपनी भागेदारी दर्शाई थी। श्वेता का आखरी टीवी सीरियल 2015 में आया ‘एक था चन्दर एक थी सुधा’ था, जो की लाइफ ओके पर दर्शाया जाता था।

    श्वेता के फिल्मो के व्यवसाय की बात करे तो उन्होंने सबसे पहले 1999 में आई फिल्म ‘प्यार में कभी कभी’ में अभिनय किया था। यह फिल्म श्वेता की डेब्यू फिल्म थी। इसके बाद श्वेता ने 2010 में आई फिल्म ‘ना घर के ना घाट के’ में अपना अभिनय दर्शको को दिखाया था। यह एक कॉमेडी फिल्म थी। 2011 में श्वेता साल्वे को अजय देवगन की फिल्म ‘दिल तो बच्चा है जी’ में देखा गया था। इस फिल्म में श्वेता ने एक आइटम गाने पर डांस भी किया था।

    उसी साल श्वेता ने फिल्म ‘लंका’ में भी अपना अभिनय दर्शको को दर्शाया था। श्वेता की आखरी फिल्म एक मराठी फिल्म थी। इस फिल्म का नाम ‘कुरुक्षेत्र’ था। इसके बाद फिलहाल तक श्वेता को किसी फिल्म या टीवी सीरियल में नहीं देखा गया है।

    श्वेता साल्वे द्वारा अभिनय किए गए टीवी सीरियल और शो

    • 1998, ज़ी टीवी के सीरियल ‘हिप हिप हुर्रे’।
    • 1998 – 1999, ज़ी टीवी के सीरियल ‘शनिवार सस्पेंस’।
    • 2002, ज़ी टीवी के सीरियल ‘किट्टी पार्टी’।
    • 2002, ज़ी टीवी के सीरियल ‘लिपस्टिक’।
    • 2002, सोनी टीवी के सीरियल ‘पर इस दिल को कैसे समझाए’।
    • 2004, सोनी टीवी के सीरियल ‘सी.आई.डी’।
    • 2005, ज़ी टीवी के सीरियल ‘सरकार – रिश्तों की अंकही कहानी’।
    • 2006, सोनी टीवी के डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’।
    • 2006, सब टीवी के सीरियल ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट’।
    • 2006, स्टार प्लस के सीरियल ‘थोडी सी ज़मीन थोडा सा आसमान’।
    • 2009, कलर्स टीवी के स्टंट रियलिटी शो ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी सीजन 2’
    • 2010, ज़ी टीवी के डांस रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’।
    • 2015, लाइफ ओके के सीरियल ‘एक था चन्दर एक थी सुधा’।

    श्वेता साल्वे द्वारा अभिनय किए गए फिल्म

    • 1999, हिंदी फिल्म ‘प्यार में कभी कभी’।
    • 2010, हिंदी फिल्म ‘ना घर के ना घाट के’।
    • 2011, हिंदी फिल्म ‘दिल तो बच्चा है जी’।
    • 2011, हिंदी फिल्म ‘लंका’।
    • 2013, मराठी फिल्म ‘कुरुक्षेत्र’।

    श्वेता साल्वे का निजी जीवन

    श्वेता साल्वे के लव लाइफ की बात करे तो उन्होंने कुछ सालो तक हरमीत सेठी को डेट किया था। हरमीत सेठी बहुत बड़े डिज़ाइनर में से एक माने जाते हैं। हरमीत सेठी और श्वेता साल्वे ने अप्रैल 2012 को एक दूसरे से शादी कर ली थी। इन दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम ‘आर्य’ है। आर्य का जन्म 2016 में हुआ था। श्वेता के पसंदीदा चीज़ो की बात करें तो उन्हें खाने में रेड स्नैपर केविच पसंद है। पीने में श्वेता को कॉफ़ी पीना बहुत पसंद है।

    श्वेता के पसंदीदा अभिनेता ‘सलमान खान’ है। उन्हें अभिनेत्रियों में माधुरी दीक्षित पसंद है। श्वेता साल्वे की पसंदीदा फिल्म ‘दबंग 2’ है। श्वेता का पसंदीदा रंग काला और गुलाबी है। श्वेता साल्वे को अभिनय के अलावा गाना सुनना, योगा करना, किताबे पढ़ना, टीवी देखना, डांस करना और घूमना बहुत पसंद है। घूमने की जगहों में श्वेता को गोआ, थाईलैंड और बैंगकॉक जाना पसंद है।

    श्वेता साल्वे एक बेहतरीन कलाकार हैं और साथ ही एक बहुत अच्छी मॉडल भी हैं। पिछले दो सालो से श्वेता अपनी बेटी ‘आर्य’ की देख रेख में व्यस्थ थी इसलिए उन्हें किसी भी शो या सीरियल में नहीं देखा गया था। इनके फैंस उन्हें जल्द ही टीवी सीरियल या फिल्मो में अभिनय करते हुए देखना चाहते हैं।

    आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *