Mon. Jan 20th, 2025
    shweta tiwari biography in hindi

    श्वेता तिवारी भारतीय फिल्म और टीवी कलाकार हैं। इतना ही नहीं, श्वेता हिंदी टेलीविज़न की सबसे मशहूर अभिनेत्री भी हैं। इन्हे भारत में श्वेता नाम से नहीं बल्कि ‘प्रेरणा’ नाम से जाना जाता है। स्टार प्लस के सीरियल ‘कसौटी ज़िन्दगी की’ में श्वेता तिवारी ने ‘प्रेरणा’ का किरदार अभिनय किया था। 2010 में आए कलर्स के रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 4’ की विजयता भी बनी थी और श्वेता ने 10 मिलियन की राशि जीती थी।

    2013 में ‘झलक दिखला जा सीजन 6’ में कंटेस्टेंट के रूप में भी देखि जा चुकी है तिवारी। श्वेता तिवारी ने सोनी टीवी के सीरियल ‘परवरिश – कुछ खट्टे कुछ मीठे’ जैसे प्रचलित शो में भी काम किया है। सीरियल ‘बेगूसराय’ में श्वेता ने ‘बिंदिया’ का किरदार अभिनय किया था। श्वेता तिवारी ने अपने हर एक किरदार को यादगार रूप से दर्शको के बीच रखा था, जिसकी वजह से उन्हें लोगो ने सबसे ज़्यादा प्यार दिया है।

    सीरियल ‘कसौटी ज़िन्दगी की’ को दर्शको ने इतना प्यार दिया था की, अभी हालही में इस सीरियल की कहानी को नए अभिनेताओं के साथ उन्ही पुराने किरदारों में दिखाया जा रहा है। चैनल स्टार प्लस में रात 8:00 बजे आता है ‘कसौटी ज़िन्दगी की’। बालाजी टेलीप्रोडक्शन में बना यह सीरियल इस प्रोडक्शन हाउस का सबसे लोगप्रिय सीरियल रह चूका है।

    श्वेता तिवारी का प्रारंभिक जीवन

    श्वेता तिवारी का जन्म 4 अक्टूबर 1980 को प्रतापगड, उत्तर प्रदेश में हुआ था। श्वेता के पापा का नाम ‘अशोक कुमार तिवारी’ है और माँ का नाम ‘निर्मला तिवारी’ है। श्वेता का एक भाई है जिसका नाम ‘निधान तिवारी’ है। श्वेता ने 1998 में अभिनेता ‘राजा चौधरी’ से शादी की थी।

    उन्होंने शादी के 9 साल बाद 2007 में तलाक के लिए कोर्ट में केस फाइल किया था। श्वेता ने बताया कि उन्हें राजा के साथ शराबबंदी और हिंसा से परेशान रिश्ते का सामना करना पड़ रहा है। श्वेता ने पुलिस में शिकायत भी की थी कि राजा उन्हें रोज़ मारते पीटते हैं। श्वेता के शो के सेट पर जाके राजा हमेशा उनके साथ बद्सलूकी करता था। राजा और श्वेता की एक बेटी भी है जिसका नाम ‘पलक’ है। पलक अपनी माँ श्वेता तिवारी के साथ ही रहती है।

    श्वेता तिवारी और अभिनेता ‘अभिनव कोहली’ ने लगभग 3 साल तक एक दूसरे को डेट किया था। 13 जुलाई 2013 को आखिरकार उन दोनों ने शादी कर ही ली थी। शादी के लगभग 3 साल बाद यानि 27 नवंबर 2016 को, श्वेता ने अपने बेटे को जन्म दिया था। उनकी दूसरी शादी में हो रही प्रॉब्लम की रिपोर्ट पहली बार 2017 में सामने आई थी। अगस्त 2019 में, श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज की थी।

    श्वेता ने कोहली पर यह आरोप भी लगाया था की वो श्वेता और उनकी बेटी ‘पलक’ दोनों के साथ हिंसा करते हैं। अभिनव कोहली को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है। बाद में, एक इंस्टाग्राम पोस्ट में, पलक ने साफ़ किया कि उनके दूसरे पिता, अभिनव कोहली उनको सिर्फ भला बुरा कहते थे, गालियां देते थे लेकिन कभी पलक के साथ शारीरिक शोषण नहीं किया था। फिलहाल श्वेता अपने दोनों बच्चो की देखभाल अच्छे से कर रही है।

    श्वेता तिवारी का व्यवसायिक जीवन

    श्वेता तिवारी ने अपने अभिनय की शुरुआत 2001 में बालाजी टेलीफिल्म्स के सीरियल ‘कही किसी रोज़’ से किया था।उस साल उन्होंने ड्रामा सीरियल ‘कसौटी ज़िन्दगी की’ में मुख्य भूमिका निभाई थी। यह एक प्रसिद्ध टीवी सीरियल में से एक था, जिसके लिए उन्हें सात स्टार परिवार अवार्ड्स मिले थे।

    इस सीरियल में श्वेता ने ‘प्रेरणा’ के किरदार को शुरू से अंत तब निभाया था। प्रेरणा और अनुराग़ का प्यार, जो कभी एक नहीं हो पाया था, इसे लोगो ने बहुत पसंद किया था। यह सीरियल लगभग 8 सालो तक टीवी में दर्शाया गया था। श्वेता ने इस सीरियल में एक जवान लड़की से लेकर बूढी औरत तक का किरदार अभिनय किया था।

    2006 में, श्वेता तिवारी ने अपने पहले पति राजा चौधरी के साथ स्टार प्लस के डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए 2’ में भाग लिया था। इसी के साथ श्वेता ने कुछ और शोज जैसे ‘इस जंगल से मुझे बचाओ’, ‘झलक दिखला जा सीजन 6’ में भी भाग लिया था। श्वेता तिवारी कलर्स के सबसे प्रचलित रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 4’ की विजयता भी रही थी।

    श्वेता ने कॉमेडी शोज में भी काम किया है। सोनी टीवी के एक कॉमेडी शो ‘कॉमेडी सर्कस का नया दौर’ में श्वेता को जीत भी हासिल हुई है। 2011 में श्वेता ने सोनी टीवी के सीरियल ‘परवरिश – कुछ खट्टे कुछ मीठे’ में ‘स्वीटी’ का किरदार अभिनय किया था। जनता ने श्वेता के इस किरदार को भी बहुत पसंद किया था। यह सीरियल 2011 से 2013 तक टीवी पर दर्शाया गया था।

    श्वेता तिवारी के फ़िल्मी दौर की बात की जाए तो 2004 में उन्होंने तनवीर खान की मोशन पिक्चर, ‘मदहोशी’ से अपने फिल्मो का सफर शुरू किया था। इस फिल्म में जॉन अब्राहम और बिपाशा बासु थे। इस तरह, वह कन्नड़, मराठी, उर्दू और नेपाली फिल्मो में भी अभिनय करती रही हैं।

    शिवांगी जोशी, सतराज गिल, विशाल आदित्य सिंह के म्यूजिकल शो में श्वेता हालही में दिखीं थी। सोनी टीवी के आने वाले सीरियल ‘मेरे डैड की दुल्हन’ में भी श्वेता तिवारी का अभिनय लोगो को देखने को मिलेगा।

    श्वेता तिवारी द्वारा अभिनय किए गए सीरियल, शोज और उनके किरदार

    • 2001, स्टार प्लस के सीरियल ‘कहानी किसी रोज़’ में ‘अनीता’ और ‘शायना’ का किरदार।
    • 2001-2008, स्टार प्लस के सीरियल ‘कसौटी ज़िन्दगी की’ में ‘प्रेरणा शर्मा’ का किरदार।
    • 2003, स्टार प्लस के कैमियो शो ‘खिचड़ी’ में भाग लिया था।
    • 2006, स्टार प्लस के डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए 2’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था।
    • 2007, ज़ी टीवी के सीरियल ‘नागिन’ में ‘क्वीन सूरमा’ का किरदार।
    • 2008-2009, कलर्स टीवी के सीरियल ‘जाने क्या बात है’ में ‘आराधना सायरन’ का किरदार।
    • 2009, स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में थोड़े समय के लिए अतिथि का किरदार।
    • 2009, सोनी टीवी को शो ‘इस जंगल से मुझे बचाओ’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था।
    • 2009, कलर्स टीवी के डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 3’ को होस्ट किया था।
    • 2010-2011, कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 4’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था और शो की विजयता बनी थी।
    • 2011, ज़ी टीवी के कैमियो शो ‘यहां मैं घर घर खेली’ में खुद के किरदार में दिखी थी।
    • 2011, सोनी टीवी के सीरियल ‘अदालत’ में ‘रेवती नागपाल’ का किरदार।
    • 2011, सब टीवी के सीरियल ‘सजन रे झूट मत बोलो’ में ‘अर्चना छगन पाटिल’ का किरदार।
    • 2011, सोनी टीवी के कॉमेडी शो ‘कॉमेडी सर्कस का नया दौर’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था और शो की विजयता बनी थी।
    • 2011 – 2013,  सोनी टीवी के सीरियल ‘परवरिश – कुछ खट्टे कुछ मीठे’ में ‘स्वीटी आलूवालिया’ का किरदार।
    • 2012-2015, डीडी नेशनल चैनल के शो ‘रंगोली’ को होस्ट किया था।
    • 2013, कलर्स टीवी के डांस शो ‘झलक दिखला जा 6’ में कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया था।
    • 2014, कलर्स टीवी के कॉमेडी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में कुछ समय तक गेस्ट के रूप में काम किया था।
    • 2014, सब टीवी के सीरियल ‘बाल वीर’ में ‘महाभस्म परी’ का किरदार।
    • 2015-2016, &टीवी के सीरियल ‘बेगूसराय’ में ‘बिंदिया’ का किरदार।
    • 2019, एएलटी बालाजी के सीरीज में ‘हम, तुम और दैम में काम किया था।
    • 2019, सोनी टीवी के सीरियल ‘मेरे डैड की दुल्हन’ में काम करती हुए दिखाई देंगी।

    श्वेता तिवारी द्वारा अभिनय किए गए फिल्म

    • 2004, हिंदी फिल्म ‘मदहोशी’ में ‘तब्बसम’ का किरदार।
    • 2004, हिंदी फिल्म ‘आबरा का डबरा’ में ‘शिवानी आर. सिंह’ का किरदार।
    • 2008, नेपाली फिल्म ‘त्रिनेत्र’ में काम किया था।
    • 2009, पंजाबी फिल्म ‘अपणी बोली अपणा देश’ में ‘सतकर कौर’ का किरदार।
    • 2009, कन्नड़ फिल्म ‘देवरू’ में आइटम नंबर किया था।
    • 2010, हिंदी फिल्म ‘बेनी और बबलू’ में ‘शीना’ का किरदार।
    • 2011, हिंदी फिल्म ‘बिन बुलाए बाराती’ में ‘रज्जो और रोजी’ का किरदार।
    • 2011, हिंदी फिल्म ‘मिले ना मिले हम’ में आइटम नंबर किया था।
    • 2012, हिंदी फिल्म ‘मैरिड 2 अमेरिका’ में प्रताप सिंह की पत्नी का किरदार।
    • 2012, मराठी फिल्म  ‘यड्यांची जत्रा’ में आइटम नंबर किया था।
    • 2012,पाकिस्तानी फिल्म ‘सल्तनत’ में काम किया था।
    • 2018, हिंदी फिल्म ‘सिक्स एक्स’ में काम किया था।

    पुरस्कार और उपलब्धियां

    • 2006, ‘इंडियन टेलीविज़न अकैडमी अवार्ड्स’ में ‘प्रेरणा बजाज’ के किरदार के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा’ का अवार्ड मिला था।
    • 2012, ‘इंडियन टेलीविज़न अकैडमी अवार्ड्स’ में ‘स्वीटी आलूवालिया’ के किरदार के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा’ का अवार्ड मिला था।
    • 2015, ‘इंडियन टेलीविज़न अकैडमी अवार्ड्स’ में ‘बिंदिया’ के किरदार के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा’ का अवार्ड मिला था।
    • 2003, ‘इंडियन टैली अवार्ड्स’ में ‘प्रेरणा शर्मा’ के किरदार के लिए ‘बेस्ट ऑनस्क्रीन कपल’ का अवार्ड मिला था।
    • 2004, ‘इंडियन टैली अवार्ड्स’ में ‘प्रेरणा बजाज’ के किरदार के लिए ‘बेस्ट ऑनस्क्रीन कपल’ का अवार्ड मिला था।
    • 2003, ‘स्टार परिवार अवार्ड्स’ में ‘प्रेरणा शर्मा’ के किरदार के लिए ‘फेवरेट माँ’ का अवार्ड मिला था।
    • 2003, ‘स्टार परिवार अवार्ड्स’ में ‘प्रेरणा शर्मा’ के किरदार के लिए ‘फेवरेट जोड़ी’ का अवार्ड मिला था।
    • 2004, ‘स्टार परिवार अवार्ड्स’ में ‘प्रेरणा शर्मा’ के किरदार के लिए ‘फेवरेट माँ’ का अवार्ड मिला था।
    • 2004, ‘स्टार परिवार अवार्ड्स’ में ‘प्रेरणा शर्मा’ के किरदार के लिए ‘फेवरेट बहु’ का अवार्ड मिला था।
    • 2005, ‘स्टार परिवार अवार्ड्स’ में ‘प्रेरणा शर्मा’ के किरदार के लिए ‘फेवरेट माँ’ का अवार्ड मिला था।
    • 2006, ‘स्टार परिवार अवार्ड्स’ में ‘प्रेरणा बजाज’ के किरदार के लिए ‘फेवरेट माँ’ का अवार्ड मिला था।
    • 2007, ‘स्टार परिवार अवार्ड्स’ में ‘प्रेरणा बजाज’ के किरदार के लिए ‘फेवरेट माँ’ का अवार्ड मिला था।
    • 2008, ‘स्टार परिवार अवार्ड्स’ में ‘प्रेरणा शर्मा/बासु/बजाज’ किरदार के लिए ‘एस पी एल मेंशन फॉर इमेंसे वर्क फॉर द चैनल एंड द शो’ का अवार्ड मिला था।
    • 2008, स्टार परिवार अवार्ड्स’ में ‘प्रेरणा शर्मा/बासु/बजाज’ किरदार के लिए ‘एस पी एल रिकोग्निशन एैट कम्पलीशन ऑफ़ एसपीए 15 ईयरस’ का अवार्ड मिला था।

    श्वेता तिवारी की निजी ज़िंदगी

    श्वेता तिवारी की निजी ज़िंदगी में हो रहे हलचल की जानकारी तो सभी को है। श्वेता के पहले पति से तलाख के बाद अब श्वेता अपने दूसरे पति अभिनव कोहली को भी तलाख देने वाली है। 39 साल की श्वेता फिलहाल अपने दोनों बच्चो के साथ ही रहती है। श्वेता का कभी भी अपने को-स्टार के साथ अफेयर की खबरे सामने नहीं आई है।

    लोगो ने श्वेता को श्वेता तिवारी के नाम से तब जाना, जब वो कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस 4 में कंटेस्टेंट के रूप में आई थी। उससे पहले लगभग सभी उन्हें प्रेरणा नाम से ही जाना करते थे। इस शो के दौरान ‘वाइल्डकार्ड’ एंट्री से आई ‘डॉली बिंद्रा’ और श्वेता तिवारी के बीच काफी लड़ाई होती रहती थी, जिसकी वजह से श्वेता हर दूसरे दिन सुर्ख़ियो में सुनाई देती थी।

    श्वेता ने अपने पहले पति के खिलाफ लगभग 4 बार पुलिस में कंप्लेंट दर्ज कराई थी। आखिर कार श्वेता को तलाख की अर्जी कोर्ट में पेश करनी ही पड़ी थी। अगस्त 2019 में श्वेता ने अपने दूसरे पति के ऊपर भी मार पीट करने का केस दर्ज किया है। फ़िलहाल दूसरे पति अभिनव कोहली और श्वेता तिवारी साथ नहीं रहते।

    काफी समय बाद श्वेता एक बार फिर सीरियल में दिखाई देने जा रही है। सोनी टीवी के सीरियल ‘मेरे डैड की दुल्हन’ में श्वेता मुख्य किरदार में दिखाई देने वाली है। उम्मीद है भारत की जनता श्वेता के इस किरदार को भी पसंद करेगी।

    आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *