श्रीलंका में राजनीतिक संकट गहराता जा रहा है। सृलंक की संसद में निरंतर दूसरे दिन भी सांसदों द्वारा हंगामा बरपाया गया था। संसदों ने विरोध जताते हुए फर्नीचर और मिर्ची पाउडर फेंक। इस हंगामे को बढ़ता देख, स्पीकर जयसूर्या ने सदन ने पुलिस बुला ली थी और सोमवार तक सदन में कार्रवाई स्थगित कर दी गयी थी।
खबरों के मुताबिक यह हंगामा महिंदा राजपक्षे के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के बावजूद किसी अन्य प्रधानमंत्री के चयन ने होने पर किया गया था। गुरुवार को स्थगित की गई सदन की अविश्वास प्रस्ताव की कार्रवाई को शनिवार को दोबारा चालू की गई थी।
खबरों के मुताबिक राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने रानिल वीक्रमसिंघे की पार्टी के नेताओं से बातचीत की थी जिसके बाद वह सदन में फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हो गए थे। अधिकारियों ने बताया कि कई सांसद हंगामा करते हुए अध्यक्ष की कुर्सी पर जाकर बैठ गए और नारे लगाने लगे।