Mon. Dec 23rd, 2024
    श्रीलंका में तैनात सैनिक

    श्रीलंका में ईस्टर के आतंकी हमले का भय जनता के जहन से नहीं निकल पाया है और अब विभागों को मुताबिक आतंकवादी समूह कोलोंबो के पुलों को निशाना बनाने की योजना बना रहा है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कोलोंबो में अतिरिक्त अधिकारीयों की तैनाती के आदेश दे दिए गए हैं। साथ ही नौसेना से अतिरिक्त जहाज तैनात करने के लिए कहा गया है।

    राजधानी में हमले की आशंका

    पुलिस की इंटेलिजेंस रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी के पुलों पर हमला किये जाने की आशंका है। जिहाद विरोधी अभियान से समायोजन के लिए एक विशेष कमांड सेंटर को स्थापित किया गया है। अधिकारीयों के मुताबिक, अतिरिक्त सैनिको ने पूरी रात तफ्तीश की और साथ ही विस्फोटक और हथियारों को जब्त कर लिया गया है। वे सब आपराधिक समूह से थे जिहादी नहीं थे।

    सेना के बयान के मुताबिक, आर्मी और अन्य विभागों ने पूरे देश में व्यापक घेरेबंदी और खोजी अभियान किये हैं और साथ ही पुलिस की मदद से आतंकियों, हथियारों और जंगी उपकरणों को खोज रहे हैं और इसके लिए अधिक से अधिक सैनिको की तैनाती की गयी है।

    स्वास्थ्य मंत्री और सरकार के प्रवक्ता रजिथा सेनारत्ने ने कहा कि “विभागों को उपद्रवियों के एक समूह के बाबत सूचना है जो अधिक हमलो की कोशिश कर सकते हैं। ईस्टर हमले के बाद चरमपंथियों पर कार्रवाई सफलतापूर्वक रही है। आप नहीं कहते हैं कि खतरा टल गया है लेकिन हालात अब काबू में हैं, हमरी उम्मीद से बेहतर है।”

    ख़ुफ़िया विभाग की जानकारी

    उन्होंने कहा कि “लेकिन सरकार अभी भी चार आतंकवादियों को ढूंढ रही है जो ईस्टर हमले में शामिल थे।” कैथोलिक चर्च ने गुरूवार को रविवार के कार्यक्रम को रोकने का ऐलान किया है क्योंकि संभावित हमले की सूचना मिली है। पब्लिक स्कूल सख्त सुरक्षा के बेच सोमवार को खुलेंगे।

    श्रीलंका के विभागों ने कबूल किया कि ख़ुफ़िया विभागों की चेतावनी को नज़रअंदाज़ करने की भूल हुई है। सेनारत्ने ने कहा कि “देश के मुस्लिम समुदाय ने चरमपंथियों को ढूंढने में विभग्गो का सहयोग किया है। हर एक सूचना दे रहा है। वे बेहद सारी सूचना देने के लिए सामने आये हैं।”

    उन्होंने कहा कि “श्रीलंका को अंतर्राष्ट्रीय मदद भी मिल रही है। स्थानीय ख़ुफ़िया विभाग विदेशी विभागों के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं। हमें भारत, अमेरिका, ब्रिटेन से भी विदेशी सहायता मिल रही है। साथ ही अन्य देशों ने भी ख़ुफ़िया विभागों ने भी मदद का प्रस्ताव दिया है।”

    हमले के बाद राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने कहा कि “श्रीलंका में 140 इस्लामिक स्टेट से प्रभावित जिहादी है और उन्होंने सुरक्षा बलों को चरमपंथियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं।”

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *