मुंबई, 28 जून (आईएएनएस)| मजबूत शुरुआत के बाद शुक्रवार को प्रमुख शेयर बाजार संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई।
शुरुआती घंटे के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 47 अंकों की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा था। बंबई स्टॉक एक्सचेंच (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पूर्वाह्न् 9.46 बजे पिछले सत्र से 46.93 अंकों यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 39,539.48 पर कारोबार कर रहा था।
इससे पहले सेंसेक्स सुबह नौ बजे पिछले सत्र के मुकाबले मजबूती के साथ 39,630.52 पर खुला और 39,675.25 तक उछला। हालांकि बाद में बाजार में सुस्ती छाने से सेंसेक्स में कमजोरी आई। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 39,526.22 रहा, जबकि पिछले सत्र में सेंसेक्स 39,586.41 पर बंद हुआ था।
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 11.40 अंकों यानी 0.10 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,830.15 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले निफ्टी मजबूती के साथ 11,861.15 पर खुला और 11,871.95 तक उछला। मगर बाद में निफ्टी में कमजोरी आ गई। शुरूआती कारोबार के दौरान 11,827.95 तक फिसला, जबकि पिछले सत्र में निफ्टी 11,841.55 पर बंद हुआ था।
सेंसेक्स 192 अंक नीचे बंद
घरेलू बाजार में शुक्रवार को बिकवाली का दबाव बढ़ने से लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 191.77 अंकों, यानी 0.48 फीसदी लुढ़कर 39,394.64 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 52.70 अंकों यानी 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 11,788.85 पर रहा। धातु और एनर्जी सेक्टरों में बिकवाली का दबाव बना रहा। वहीं, सेंसेक्स के तहत यस बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई।
बंबई स्टॉक एक्सचेंच (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह नौ बजे पिछले सत्र के मुकाबले मजबूती के साथ 39,630.52 पर खुला और 39,675.25 तक उछला। इसके बाद बाजार में सुस्ती छाने से सेंसेक्स में कमजोरी आई और दिनभर सेंसेक्स लुढ़कर 39,361.92 पर आ गया। हालांकि सत्र के आखिर में यह पिछले सत्र के मुकाबले 191.77 अंकों यानी 0.48 फीसदी लुढ़कर 39,394.64 पर बंद हुआ। पिछले सत्र में सेंसेक्स 39,586.41 पर बंद हुआ था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी मजबूती के साथ 11,861.15 पर खुला और 11,871.70 तक उछला, लेकिन कारोबारी सत्र के आखिर में 52.70 अंकों यानी 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 11,788.85 पर रहा। इससे पहले दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,775.50 रहा। पिछले सत्र में निफ्टी 11,841.55 पर बंद हुआ था।
बीएसई मिड-कैप सूचकांक 44.48 अंकों यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 14,808.34 पर बंद हुआ और स्मॉल-कैप सूचकांक 10.08 अंकों यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 14,239.33 पर रहा।
बीएसयू के 19 सेक्टरों में से 12 में गिरावट रही, जबकि सात में बढ़त दर्ज की गई। सबसे ज्यादा गिरावट एनर्जी (1.52 फीसदी), धातु (1.13 फीसदी), दूरसंचार (1.03 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.77 फीसदी) और तेल व गैस (0.67 फीसदी) सेक्टरों के सूचकांकों में दर्ज की गई। वहीं, सबसे अधिक बढ़त वाले सेक्टरों में रियल्टी (0.58 फीसदी), कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (0.36 फीसदी), एफएमसीजी (0.26 फीसदी), युटिलिटिजी (0.23 फीसदी) और हेल्थकेयर (0.06 फीसदी) शामिल रहे।