Mon. Dec 23rd, 2024
    शेयर बाजार share market in hindi

    मुंबई, 23 मई (आईएएनएस)| लोकसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों में भाजपा के नेतृत्व वाले राजग को मिलती बढ़त के बीच शेयर बाजार झूम उठा है। सुबह शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ खुला। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.58 बजे 737.92 अंकों की मजबूती के साथ 39,848.13 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 214.10 अंकों की बढ़त के साथ 11,952.00 पर कारोबार करते देखे गए।

    बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 481.56 अंकों की शानदार बढ़त के साथ 39,591.77 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 163.4 अंकों की मजबूती के साथ 11,901.30 पर खुला।

    रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला सेंसेक्स

    मुंबई, 23 मई (आईएएनएस)|लोकसभा चुनाव के परिणाम से भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सत्ता में वापसी की तस्वीर स्पष्ट होने पर गुरुवार को शेयर बाजार में जोरदार उछाल के बाद भारी गिरावट आई। सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई 40,124.96 से करीब 1,314 अंक लुढ़ककर 39,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे बंद हुआ। निफ्टी भी 12,041.15 के रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसलकर 11,657.05 पर बंद हुआ।

    मतगणना के आरंभिक रुझानों में राजग हो मिलती बढ़त का भारतीय शेयर बाजार ने खुले मन से स्वागत किया और प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाइयों पर चले गए। एक समय सेंसेक्स ऐतिहासिक ऊंचाई 40,124.96 पर जा पहुंचा और निफ्टी 12,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया।

    बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र की क्लोजिंग से 298.82 अंक यानी 0.76 फीसदी फिसलकर 38,811.39 पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स सुबह 481.56 अंकों की शानदार बढ़त के साथ 39,591.77 पर खुलने के बाद रिकॉर्ड 40,124.96 तक उछला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 38,651.61 रहा।

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 80.85 अंकों यानी 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 11,657.05 पर बंद हुआ, जबकि सुबह 163.4 अंकों की मजबूती के साथ 11,901.30 पर खुलने के बाद निफ्टी कारोबार के दौरान 12,041.15 तक उछला। दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,614.50 रहा।

    सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच प्रमुख शेयरों में इंड्सइंड बैंक (5.23 फीसदी), कोलइंडिया (1.56 फीसदी), एस बैंक (1.53 फीसदी), हीरोमोटोकॉर्प (1.51 फीसदी) और पावरग्रिड (1.29 फीसदी) शामिल रहे।

    सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच प्रमुख शेयरों में वीईडीएल (5.53 फीसदी), आईटीसी (3.69 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (2.94 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.48 फीसदी) और बजाज फाइनेंस (2.02 फीसदी) शामिल रहे।

    बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 21.46 अंकों यानी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 14,650.37 पर रहा। वहीं, स्मॉलकैप सूचकांक 16.33 अंकों यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 14,352.93 पर बंद हुआ।

    बीएसई के नौ सेक्टरों के सूचकांकों में 12 में गिरावट जबकि सात में तेजी रही। सबसे ज्यादा गिरावट वाले सूचकांकों में फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (1.82 फीसदी), मेटल (1.57 फीसदी), इन्फोरमेशन टेक्नोलोजी (0.89 फीसदी), फाइनेंस (0.52 फीसदी) और टेक (0.51 फीसदी) शामिल रहे।

    वहीं, सबसे ज्यादा बढ़त वाले सेक्टरों में टेलीकॉम (0.97 फीसदी), इंडस्ट्रियल (0.66 फीसदी), रियल्टी (0.55 फीसदी), पावर (0.47 फीसदी) और तेल व गैस (0.36 फीसदी) शामिल रहे।

    बीएसई पर कुल 2,845 शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1,245 में तेजी रही जबकि 1,407 में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई पर 187 शेयरों में कारोबार के अंत में कोई बदलाव नहीं हुआ।

    चुनाव परिणाम के आखिरी नतीजे ज्यादातर सीटों पर अभी नहीं आए हैं, लेकिन देर शाम तक आए परिणाम में लोकसभा की 542 सीटों में से राजग को 346 सीटों पर बढ़त रही, जबकि कांग्रेस की अगुवाई वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) को 86 सीटों पर बढ़त रही। अन्य दलों व निर्दलीय उम्मीदवारों की 110 सीटों पर बढ़त बनी हुई थी। इनमें से कुछ सीटों पर अंतिम परिणाम घोषित हो चुके हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *