Mon. Dec 23rd, 2024
    राजन शाही के सुपरहीरो ड्रामा में नज़र आयेंगे शिविन नारंग और सरगुन कौर लूथरा

    टीवी अभिनेता शिविन नारंग जल्द कलर्स के शो में नज़र आने वाले हैं जिसका निर्माण राजन शाही कर रहे हैं। कथित तौर पर, शो सुपरहीरो पर आधारित होगा और इसका नाम ‘यो यो हनी सिंह’ रखा जा सकता है। ये खबरें कुछ दिन पहले ही मीडिया में आ गयी थी लेकिन शो में महिला मुख्य किरदार कौन निभाएगा, इसका खुलासा नहीं हुआ था। लेकिन आज हम आपको उस अभिनेत्री का नाम भी बताते हैं।

    पिंकविला की खबर के अनुसार, ‘तंत्र’ जैसे शो के लिए जाने जानी वाली अभिनेत्री सरगुन कौर लूथरा इस शो में मुख्य किरदार निभाने के लिए शीर्ष नंबर पर हैं।

    Related image

    एक सूत्र ने खुलासा किया-“मेकर्स शो की शूटिंग इस महीने के अंत में या लास्ट जुलाई में शुरू कर देंगे। सरगुन जिन्होंने शो ‘तंत्र’ में अहम किरदार निभाया था, वह शो में मुख्य किरदार निभाने ले लिए सबसे आगे हैं। शिविन को पहले ही साइन किया जा चूका है और मेकर्स जहाँ तक है शो के शीर्षक के लिए ‘यो यो हनी सिंह’ को तय कर सकते हैं।”

    शिविन आखिरी बार शो ‘इन्टरनेट वाला लव’ में दिखाई दिए थे।

    Related image

    शाही इंडियन टेलीविज़न के सबसे काबिल निर्माताओं में से एक हैं। फ़िलहाल उनके प्रोडक्शन हाउस में सभी टॉप शो टीवी पर प्रसारित हो रहे हैं जिसमे से ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘यह रिश्ते हैं प्यार के’ शामिल हैं। हालांकि, ये सुपरहीरो अभिनेता और निर्माता दोनों के लिए ही पहला अनुभव होने वाला है।

     

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *