Sat. Jan 18th, 2025
    शिखर धवन

    शिखर धवन ने कल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक लगाया जिसकी वजह से भारतीय टीम एक विशाल स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। यह विश्वकप का उनका शतक था, अब वह भारत के लिए विश्वकप में शतक लगाने वालो की सूची में तीसरे स्थान पर आ गए है।

    सूची मेंं सबसे आगे सचिन तेंदुलकर है जिन्होने (6) विश्वकप शतक जड़े है वही दूसरे स्थान पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (4) का नाम आता है। अपनी इस पारी के बाद धवन ने टीम के साथी रोहित शर्मा और विराट कोहली को पछाड़ा है और इसके साथी ही उन्होने पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग को भी पछाड़ा है।

    विराट कोहली

    यह ओवल में उनका तीसरा एकदिवसीय शतक भी था – जो इंग्लैंड के मारूच ट्रेस्कोथिक (3) के बाद दूसरा सबसे बड़ा शतक था।

    विश्वकप में किसी टीम द्वारा लगाए गए सर्वाधिक शतक:

    27 भारत

    26 ऑस्ट्रेलिया

    23 श्रीलंका

    17 वेस्टइंडीडज

    15 न्यूजीलैंड

    14 दक्षिण-अफ्रीका, पाकिस्तान, इंग्लैंड

    धवन अपनी पारी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजो के सामना बहुत सहज नजर आ रहे थे और उन्होने अपनी पारी में 13 चौके लगाए।

    धवन-रोहित

    धवन और रोहित ने संभलकर खेलते हुए पहली 10 ओवर में 41 रन जोड़े थे। हालांकि, उसके बाद दोनो बल्लेबाजी क्रीज पर जम गए थे और आसानी से शॉट लगा रहे थे। दोनो नें मिलकर अपने 16वीं शतकीय साझेदारी भी की और उन्होने इसी के साथ एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हैडन की शतकीय पारी की भी बराबरी की।

    पहले विकेट के लिए कल दोनो के बीच 127 रन की साझेदारी हुई थी जिसके बाद 23वें ओवर में नाथन-कुल्टर नाइल की गेंदबाजी में रोहित शर्मा आउट हो गए।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *