Thu. Jan 23rd, 2025
    शाहिद कपूर और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'कमीने' के 10 साल पूरे होने पर, एक नजर इसके हटके डायलाग पर

    आज शाहिद कपूर और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘कमीने’ को 10 साल पूरे हो गए हैं और जब भी इस फिल्म के बारे में बात की जाती है, तो हमेशा शाहिद के दमदार अभिनय, गाने, निर्देशन और इसके महान डायलाग याद आते हैं। फिल्म जब रिलीज़ हुई थी, तब अपने डायलाग की वजह से काफी विवादों का शिकार बनी थी लेकिन बाद में इन्ही डायलाग ने, फिल्म को दर्शको की पसंदीदा फिल्म बना दिया।

    Image result for Kaminey

    विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित ‘कमीने’ 2009 की एक एक्शन फिल्म है जो मुंबई के अंडरवर्ल्ड की पृष्ठभूमि पर आधारित है और दो जुड़वाँ भाइयों के बीच की प्रतिद्वंद्विता को दर्शाती है- एक जो तुतलाता है और दूसरा हकलाता है। ‘कमीने’ 14 अगस्त 2009 को स्क्रीन पर रिलीज़ हुई थी और फिल्म ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की, बल्कि इसे समीक्षकों की प्रशंसा भी मिली। अब जब फिल्म ने दस साल पूरे कर लिए हैं और टीम के कलाकारों ने इस महत्वपूर्ण अवसर का जश्न मनाया है, हम आपको फिल्म के ऐसे 5 एपिक डायलाग से रूबरू कराते हैं, जिसका इसके फैंस आज भी वास्तविक जीवन में इस्तेमाल करते हैं-

    पैसा कमाने के दो रास्ते हैं- एक शॉर्टकट और दूसरा छोटा शॉर्टकट 

    Related image

    ज़िन्दगी में हमारी वाट इससे नहीं लगती कि हम कौनसा रास्ता चुनते हैं- वाट लगती है इससे कि हम कौनसा रास्ता छोड़ते हैं 

    Related image

    लाइफ बड़ी कुत्ती चीज़ है- और इस दुनिया में कुत्तो का बस एक ही जवाब है 

    Related image

    मेरे हर झूट की नियत सच्ची है 

    kaminey

    कलयुग में ज़िन्दगी बड़ी काइयाँ हैं- और लोग महा कमीने 

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *