Thu. Dec 19th, 2024
    कबीर सिंह: शाहिद कपूर अपने और कियारा अडवाणी के किसिंग सीन्स के बारे में पूछे जाने पर हुए गुस्सा

    दो दिन पहले, शाहिद कपूर की आगामी फिल्म “कबीर सिंह” का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था जिसे हर जगह से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही हैं। संदीप रेड्डी वंगा द्वारा निर्देशित फिल्म में कियारा अडवाणी भी अहम किरदार निभा रही हैं। चूँकि फिल्म एक प्रेम-कहानी है इसलिए ट्रेलर में दोनों की केमिस्ट्री की भी एक झलक देखने को मिली।

    फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री काफी सिजलिंग लग रही हैं और उनके किसिंग सीन्स ने सभी का ध्यान आकर्षित कर लिया है। ट्रेलर लांच समारोह के दौरान, एक रिपोर्टर ने कियारा से फिल्म में किसिंग सीन्स के नंबर के बारे में पूछा तो कियारा शिष्टतापूर्वक हसने लगी और कहने लगी कि उन्होंने असल में गिनती की थी। लेकिन शाहिद ज्यादा खुश नज़र नहीं आये।

    kabir singh

    जब रिपोर्टर ने यही सवाल कियारा से फिर पूछा तो कथित तौर पर शाहिद को गुस्सा आ गया और रिपोर्टर को पलटवार करते हुए पूछा कि क्या उनके पास लम्बे समय से कोई गर्लफ्रेंड नहीं है जो वह इतने समय से यही सवाल पूछ रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि फिल्म में बहुत सारा अभिनय भी है।

    अब फिल्म की बात की जाये तो, ये तेलेगु ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का रीमेक है जिसमे मुख्य किरदार विजय देवेराकोंदा और शालिनी पांडे ने निभाया था। संदीप वंगा ने ही मूल फिल्म का निर्देशन किया था और अब हिंदी संस्करण का निर्देशन कर रहे हैं।

    Image result for शाहिद कपूर कियारा आडवाणी

    फिल्म को दर्शको से बहुत प्यार मिला था इसलिए शाहिद ने एक बार इंटरव्यू में कहा था कि एक आइकोनिक फिल्म का रीमेक बनाना बहुत तनावपूर्ण और ज़िम्मेदारी वाला काम होता है। शाहिद ने फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है। न केवल उन्होंने शारीरिक बदलाव किये, बल्कि फिल्म के लिए बहुत ज्यादा शराब और सिगरेट का सेवन भी करना पड़ा जबकि असल ज़िन्दगी में, वह दोनों में से किसी को हाथ भी नहीं लगाते हैं।

    फिल्म 21 जून को रिलीज़ हो रही है।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *