Mon. Dec 23rd, 2024
    शाहरुख़ खान की फिल्म "जीरो" को मिली बीजिंग अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में चीनी दर्शको से शानदार प्रतिक्रिया

    पिछले साल शाहरुख़ खान का सबसे महत्वकांशी प्रोजेक्ट “जीरो” दिसम्बर में रिलीज़ हुआ था जो उनका सबसे महंगा प्रोजेक्ट भी था। फिल्म पूरे 200 करोड़ रूपये के बड़े बजट पर बनी थी लेकिन वह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने से चूक गयी और इसने केवल 90 करोड़ रूपये कमाए। फिल्म का ना दर्शको से कोई खास प्रतिक्रिया मिली और ना ही समीक्षकों से।

    लेकिन बीजिंग अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में किंग खान की फिल्म के लिए खुशखबरी आई जब उसे क्लोजिंग फिल्म के लिए चुना गया।

    शाहरुख़ अपनी फिल्म के प्रचार के लिए चीन गए थे और पहली बार फिल्म की भारतीय बॉक्स ऑफिस पर असफलता के ऊपर बात की। CGTN से बात करते हुए, उन्होंने कहा-“दुर्भाग्य से ‘ज़ीरो’ को भारत में इतनी अच्छी तरह से स्वीकार नहीं किया गया था, हो सकता है कि मैंने गलत फिल्म बनाई हो, शायद मैंने सही कहानी नहीं लिखी, इसलिए मैं थोड़ा सावधान हूँ कि यह इसे यहाँ कैसे लिया जाएगा और मैं उम्मीद करता हूँ कि यहां के लोग इसे पसंद करेंगे।”

    shahrukh khan

    हालांकि, “जीरो” ने कल रात चीन में बीजिंग इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल को बंद किया है। शाहरुख खान ने फिल्म प्रस्तुत की और व्यापार विश्लेषक रमेश बाला की माने तो फिल्म को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। उन्होंने ट्वीट किया-“शाहरुख़ खान ने बीजिंग अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में ‘जीरो’ को पेश किया जिसमे मूल संस्करण में कुछ संपादन थे। फिल्म को चीनी दर्शको से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।”

    उनके ट्वीट से ऐसा लग रहा है कि जो संस्करण चीन में दिखाया गया है वो भारत में रिलीज़ हुए संस्करण से थोड़ा अलग है।

    देखिये जब बादशाह को फिल्म समझाने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा-

    https://twitter.com/IamChandraM/status/1119784620088647681

    https://twitter.com/IamChandraM/status/1119785292276256768

    आनंद एल.राय द्वारा निर्देशित फिल्म को चीनी दर्शको से शानदार प्रतिक्रिया मिली है तो देखना ये है कि क्या ये चीन में अब रिलीज़ होगी। फिल्म में अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ ने भी अहम किरदार निभाया था।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *