Thu. Jan 23rd, 2025
    'यह रिश्ते हैं प्यार के' फेम शहीर शेख ने लिखी दिल छू जाने वाली शायरी, देखे पोस्ट

    टीवी अभिनेता शहीर शेख न केवल देखने में अच्छे हैं बल्कि उनका शायराना अंदाज़ भी बहुत लुभावना है। वह इन दिनों स्टार प्लस के शो ‘यह रिश्ते हैं प्यार के’ में अबीर का किरदार निभा रहे हैं। उनके किरदार अबीर को शायरियों का बहुत शौक है और जब अकेले होते हैं या उदास होते हैं तो दर्शको को उनकी खूबसूरत शायरियां सुनने को मिलती हैं।

    हाल ही में, शहीर ने अपने सोशल मीडिया पर सेट से एक तस्वीर साझा की है और साथ ही लिखी है एक दिल छू जाने वाली शायरी। उन्होंने लिखा-“अक्सर नाराज़ रहती है मुझसे ज़िन्दगी, कि अब टुकड़ो में जीने की आदत हो गयी है मुझे।” देखिये उनका पोस्ट-

    https://www.instagram.com/p/Bxp47qWHYK7/?utm_source=ig_web_copy_link

    इस तस्वीर में शहीर ने लाल शर्ट और नीले रंग की जीन्स पहनी है। उनका लुक भले ही सिंपल हो लेकिन फिर भी वह हर किरदार में बहुत हैण्डसम दिखते हैं। शो के आगामी एपिसोड में, जब मिष्टी (रिया शर्मा) अबीर की पेंटिंग बचाने के लिए खुद की जान जोखिम में डालती हैं, तब अबीर को मिष्टी के लिए अपने प्यार का अहसास होता है।

    शो में इन दिनों बड़ा रोमांचक ट्रैक चल रहा है जब अबीर के छोटे भाई कुनाल मिष्टी को शादी करने के लिए राज़ी हो जाते हैं। अबीर को जब ये पता चलता है तो वह चौक जाते हैं और वह मिष्टी से शादी के लिए ना करने के लिए कहने लगते हैं। लेकिन ये देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि क्या वाकई अबीर मिष्टी से ऐसा कहते हैं या वह सपना देख रहे होते हैं।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *